श्रावण अधिक मास मंगल गौरी व्रत पर क्या करें कि हो जाएं कर्ज मुक्त - FULLSKY NEWS

FULLSKY NEWS - India's most trusted Autobloging Blogspot For Latest Breaking News And Headlines

Breaking

Monday, July 24, 2023

श्रावण अधिक मास मंगल गौरी व्रत पर क्या करें कि हो जाएं कर्ज मुक्त

 

Mangla Gauri Vrat 2023 : इस बार श्रावण अधिक मास मंगल गौरी व्रत 25 जुलाई को मनाया जा रहा है। यह अधिक मास का दूसरा और श्रावण मास का चौथा मंगला गौरी व्रत है, जो श्रावण शुक्ल सप्तमी तिथि को मनाया जा रहा है। इस दिन माता मंगला गौरी/ पार्वती माता तथा हनुमान जी की उपासना करने का खास महत्व है। 

 

आइए जान‍ते हैं इस दिन क्या करें कि कर्ज से मुक्ति मिल जाएं, जानें यहां...

 

1. श्रावण अधिक मास के मंगल गौरी व्रत के दिन उपवास रखकर माता गौरी की पूजा करके उनसे ऋण मुक्ति के लिए प्रार्थना करें। 

 

2. मंगलवार के दिन गुड़ और चने का प्रसाद बांटें।

 

3 मंगल के दिन वटवृक्ष के 11 पत्तों पर 11 आटे के दीपक रखकर उसमें चमेली का तेल डालकर हनुमान मंदिर में जलाएं। कर्ज से मुक्ति के रास्ते मिलेंगे। 

 

4. मंगला गौरी व्रत के दिन विधिवत रूप से मंगला गौरी माता, मंगल देव और हनुमान जी की पूजन करके मंत्र ॐ हनुमते नम:, श्री मंगला गौरी मंत्र- ॐ गौरीशंकराय नमः का 108 बार जप करें।

 

5. मंगल के दिन किसी को ऋण न दें, बल्कि ऋण चुकता करें। इस दिन कर्ज चुकाने से फिर कभी ऋण लेने की आवश्यकता नहीं पड़ती। साथ ही ऋण मोचन अंगारक स्तोत्र का पाठ करने से भी कर्ज से छुटकारा मिलता है।

 

अस्वीकरण (Disclaimer) : चिकित्सा, स्वास्थ्य संबंधी नुस्खे, योग, धर्म, ज्योतिष आदि विषयों पर वेबदुनिया में प्रकाशित/प्रसारित वीडियो, आलेख एवं समाचार सिर्फ आपकी जानकारी के लिए हैं। इनसे संबंधित किसी भी प्रयोग से पहले विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें।

ALSO READ: Mangala gauri vrat : मंगला गौरी व्रत क्यों करते हैं, जानिए इसके फायदे


ALSO READ: कैसा है माता पार्वती का मंगला गौरी रूप




from ज्योतिष https://ift.tt/jhsO9nL
via IFTTT

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages