Mangla Gauri Vrat 2023: चौथा मंगला गौरी व्रत, इस शुभ मुहूर्त में करें पूजा तो मिलेगा फायदा - FULLSKY NEWS

FULLSKY NEWS - India's most trusted Autobloging Blogspot For Latest Breaking News And Headlines

Breaking

Tuesday, July 25, 2023

Mangla Gauri Vrat 2023: चौथा मंगला गौरी व्रत, इस शुभ मुहूर्त में करें पूजा तो मिलेगा फायदा

 

Mangla Gauri Vrat 2023 : आज 25 जुलाई 2023, दिन मंगलवार को श्रावण का चौथा मंगला गौरी व्रत मनाया जा रहा है। बता दें कि यह श्रावण अधिक मास का द्वितीय और सावन के महीने का चौथा मंगला गौरी व्रत पड़ा है, जो सावन मास की शुक्ल पक्ष की सप्तमी तिथि पर मनाया जा रहा है। इस दिन माता पार्वती की पूजा की जाती है।

हिन्दू कैलेंडर के अनुसार इस वर्ष पुरुषोत्तम/अधिक मास आने के कारण 8 श्रावण सोमवार और 9 मंगला गौरी व्रत किए जाएंगे।

 

जानें शुभ मुहूर्त : 

अभिजित मुहूर्त- 12:00 पी एम से 12:55 पी एम

आज की तिथि- सप्तमी 03:08 पी एम तक।

नक्षत्र- चित्रा 26 जुलाई को 12:03 ए एम, तक।

योग- सिद्ध

 

पूजन के फायदे : 

 

• पति-पत्नी के रिश्ते में मजबूती आती है। 

• घर में सुख-समृद्धि एवं धन-धान्य आता है। 

• जीवन में खुशहाली आती है। 

• मंगला गौरी व्रत से जीवन की समस्त बाधाओं से मुक्ति मिलती है। 

• शुभ मुहूर्त में मंगला गौरी के पूजन से अखंड सुहाग का वरदान मिलता है।

• शादीयोग्य कन्याओं को मनचाहा जीवनसाथी मिलता है।

 

अस्वीकरण (Disclaimer) : चिकित्सा, स्वास्थ्य संबंधी नुस्खे, योग, धर्म, ज्योतिष आदि विषयों पर वेबदुनिया में प्रकाशित/प्रसारित वीडियो, आलेख एवं समाचार सिर्फ आपकी जानकारी के लिए हैं। इनसे संबंधित किसी भी प्रयोग से पहले विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें।

ALSO READ: कैसा है माता पार्वती का मंगला गौरी रूप

ALSO READ: सावन विशेष : माता मंगला गौरी व्रत की आरती, यहां पढ़ें




from ज्योतिष https://ift.tt/MwBaO1L
via IFTTT

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages