शारदीय नवरात्रि 2023: सप्तमी की देवी कालरात्रि की पूजा का शुभ मुहूर्त और मंत्र - FULLSKY NEWS

FULLSKY NEWS - India's most trusted Autobloging Blogspot For Latest Breaking News And Headlines

Breaking

Thursday, October 19, 2023

शारदीय नवरात्रि 2023: सप्तमी की देवी कालरात्रि की पूजा का शुभ मुहूर्त और मंत्र

Maa kalratri

Shardiya Navratra : इन दिनों शारदीय नवरात्रि का पर्व चल रहा है और नवरात्रि की सप्तमी तिथि को माता का कालरात्रि का पूजन किया जाता है। ऐसे लोग जो किसी कृत्या प्रहार से पीड़ित हो एवं उन पर किसी अन्य तंत्र-मंत्र का प्रयोग हुआ हो, वे माता कालरात्रि की साधना कर समस्त कृत्याओं तथा शत्रुओं से निवृत्ति पा सकते हैं।

 

दुर्गा का सप्तम रूप कालरात्रि को महायोगिनी, महायोगीश्वरी कहा गया है। यह देवी सभी प्रकार के रोगों की नाशक, सर्वत्र विजय दिलाने वाली, मन एवं मस्तिष्क के समस्त विकारों को दूर करने वाली औषधि है। यह नागदौन औषधि के रूप में जानी जाती है। नागदौन का पौधा ग्वारपाठे के समान होता हैं। यह सुख देने वाली एवं सभी प्रकार के विष की नाशक औषधि है।

ग्वारपाठे के पत्ते दिखने में चिकने, मोटे व दोनों धारों में कांटेयुक्त होता है, तो नागदौन के पत्ते आकार में पतले, सूखे और तलवार के जैसे दोनों ओर से धार वाले होने के साथ-साथ बीच में से मुड़े हुए होते हैं। इस पौधे को व्यक्ति अपने घर में लगा लें, तो घर के सारे कष्ट दूर हो जाते हैं। इस कालरात्रि की आराधना प्रत्येक पीड़ित व्यक्ति को करना चाहिए। इस दिन देवी को गुड़ का भोग लगाकर उसे प्रसाद के रूप में खाना सेहत के लिए भी फायदेमंद है। इस दिन स्लेटी रंग के कपड़े पहनना शुभ रहता है। 

 

पूजन विधि-

 

- नवरात्रि की सप्तमी तिथि को मां कालरात्रि के पूजन के दिन सुबह स्नानादि से निवृत्त हो जाएं। 

 

- अब रोली, अक्षत, दीप, धूप अर्पित करें। 

 

- मां कालरात्रि को रातरानी का फूल चढाएं।

 

- गुड़ का भोग अर्पित करें। 

 

- मां की आरती करें। 

 

- इसके साथ ही दुर्गा सप्तशती, दुर्गा चालीसा तथा मंत्र जपें। 

 

- इस दिन लाल कंबल के आसन तथा लाला चंदन की माला से मां कालरात्रि के मंत्रों का जाप करें। 

 

- अगर लाला चंदन की माला उपलब्ध न हो तो रूद्राक्ष की माला का उपयोग कर सकते हैं। 

 

मंत्र- 'ॐ कालरात्र्यै नम:।'

 

- उपासना मंत्र

एकवेणी जपाकर्णपूरा नग्ना खरास्थिता, लम्बोष्टी कर्णिकाकर्णी तैलाभ्यक्तशरीरिणी।

वामपादोल्लसल्लोहलताकण्टकभूषणा, वर्धनमूर्धध्वजा कृष्णा कालरात्रिर्भयंकरी॥

 

- ॐ यदि चापि वरो देयस्त्वयास्माकं महेश्वरि।।

संस्मृता संस्मृता त्वं नो हिंसेथाः परमाऽऽपदः ॐ।

 

घृत, गुग्गल, जायफलादि की आहुति दें।

 

- 'ॐ ह्रीं श्रीं क्लीं दुर्गति नाशिन्यै महामायायै स्वाहा।'

 

कार्य में बाधा उत्पन्न हो रही हो, शत्रु तथा विरोधी कार्य में अड़ंगे डाल रहे हों, उन्हें निम्न मंत्र का जप कर अपने को बाधाओं से मुक्ति दिलाएं।

 

- ॐ ऐं यश्चमर्त्य: स्तवैरेभि: त्वां स्तोष्यत्यमलानने

तस्य वि‍त्तीर्द्धविभवै: धनदारादि समप्दाम् ऐं ॐ।

 

पंचमेवा, खीर, पुष्प, फल आदि की आहुति दें। जितने भी मंत्र दिए गए हैं, वे सभी शास्त्रीय तथा कई श्री दुर्गासप्तशती से उद्घृत हैं।

 

- 'ॐ फट् शत्रून साघय घातय ॐ।'

 

स्वप्न दर्शन के फल शास्त्रों में कई बतलाए गए हैं। यदि कुफल वाला कोई स्वप्न देखें जिसका फल खराब हो, उसे अच्‍छा बनाने के लिए स्वप्न देखने के बाद प्रात: एक माला जपने से बुरा फल नष्ट होकर अच्‍छा फल मिलता है।

 

- ॐ ऐं सर्वाप्रशमनं त्रैलोक्यस्या अखिलेश्वरी।

एवमेव त्वथा कार्यस्मद् वैरिविनाशनम् नमो सें ऐं ॐ।।

 

होम द्रव्य, सरसों, कालीमिर्च, दालचीनी इत्यादि।

 

जप का दशांश हवन, का दशांश तर्पण, का दशांश मार्जन, का दशांश ब्राह्मण भोजन तथा कन्या पूजन तथा भोजन कराने से मंत्र सिद्धि होती है।

 

21 अक्टूबर 2023, शनिवार के मुहूर्त: 

 

सुकर्मा योग- 04.07 पी एम तक

त्रिपुष्कर योग- 11.24 ए एम से 01.23 पी एम   

 

ब्रह्म मुहूर्त-03.30 ए एम से 04.17 ए एम

प्रातः सन्ध्या- 03.53 ए एम से 05.03 ए एम

अभिजित मुहूर्त-10.49 ए एम से 11.38 ए एम 

विजय मुहूर्त-01.17 पी एम से 02.07 पी एम

गोधूलि मुहूर्त-05.24 पी एम से 05.48 पी एम 

सायाह्न सन्ध्या- 05.24 पी एम से 06.34 पी एम

अमृत काल- 06.45 ए एम से 08.18 ए एम 

निशिता मुहूर्त-10.50 पी एम से 11.37 पी एम,

04.09 ए एम, 22 अक्टूबर से 05.40 ए एम तक।    

 

अस्वीकरण (Disclaimer) : चिकित्सा, स्वास्थ्य संबंधी नुस्खे, योग, धर्म, ज्योतिष आदि विषयों पर वेबदुनिया में प्रकाशित/प्रसारित वीडियो, आलेख एवं समाचार सिर्फ आपकी जानकारी के लिए हैं। 'वेबदुनिया' इसकी कोई ज़िम्मेदारी नहीं लेती है।

ALSO READ: नवरात्रि की सप्तमी की देवी मां कालरात्रि की पौराणिक कथा

ALSO READ: दुर्गा अष्टमी 2023 : महाष्टमी पर घर में ही कैसे करें हवन, जानें सरल विधि




from ज्योतिष https://ift.tt/AtR7Khs
via IFTTT

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages