Home Decoration for ram utsav
Ram mandir ayodhya: 22 जनवरी 2024 सोमवार के दिन अयोध्या राम मंदिर में रामलला मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा होने वाली है। इस दौरान संपूर्ण देश में दिवाली जैसे माहौल रहेगा। मंदिरों में सुंदरकाण्ड का पाठ किया जा रहा है। मंदिर और घरों को सजाया जा रहा है। चारों ओर राम पताका फहराई जा रही है। घर घर दीप जलाए जा रहे हैं और राम के स्वागत की तैयारी की जा रही है। आओ जानते हैं कि आप कैसे सजा सकते हैं अपने घर को।
1. बंदनवार ( Festoon ) : दरवाजों पर लगाए जाने वाले वंदनवार या तोरण आपके घर की सुंदरता को बढ़ाते हैं। बाजार में कांच, कौड़ी, नारियल, ऊन, मोती से सजे बड़े ही खूबसूरत तोरण या वंदनवार मिलते हैं, जिन्हें सजाकर आप घर के प्रवेश द्वार को सुंदर और आकर्षक बना सकते हैं।
2. लाइट डेकोरेशन एवं कलर कॉम्बिनेशन ( Light decoration and color combination ) : राम उत्सव पर पर लाइटिंग का कलर के साथ अरेंजमेंट करने से घर को आकर्षक बना सकते हैं। इसके लिए आप दिवाली लैंप, स्काई कैंडल, वॉटर कैंडल, जेल कैंडल, फाइबर कैंडल या फ्लोटिंग कैंडल्स का उपयोग कर सकते हैं। घर की दीवारों के रंगों के लाइट शेड छोटे कमरे को बड़ा व डार्क शेड बड़े कमरे को छोटा करने की क्षमता रखते हैं। इसीलिए रंगों के साथ लाइट का अच्छा कॉम्बिनेशन करें।
3. घंटियां ( Bells ) : खुबसूरत और विभिन्न आकार एवं डिजाइन की मिट्टी या मैटल की घंटियों को खास जगहों पर हेंग करके कमरे को सुंदर बना सकते हैं। इन घंटियों को लगाकर आप अपने घर के माहौल को खूबसूरत और खुशनुमा बना सकते हैं।
Ram mandir ayodhya
4. रंगोली या मांडना ( Rangoli or Mandana ) : रंगोली में सूखे रंग रहते हैं और मांडना में गीले। आप जैसा चाहें वैसे रंगों का उपयोग करके घर को सांस्कृतिक लुक देकर बहुत ही सुंदर बना सकते हैं। आजकल तो बाजार में मिलने वाली रेडिमेड रंगोली चिपकाकर भी आप फर्श को खूबसूरत बना सकते हैं। घर के बाहर रंगोली बनाकर उसके बीचोबीच एक दीपक जरूर जलाएं।
5. ताजे फूलों की माला ( Fresh flower garland ) : राम उत्सव पर ताजे गेंदे के फूलों की माला बनाकर उन्हें दरवाजे, खिड़की और गैलरी में लगाएं। प्रत्येक तीन से पांच फूलों के बीच आम का एक पत्ता लगाएं और उन्हें खूबसूरती से घर के अंदर की दीवारों पर चारों ओर लगा सकते हैं। यह बहुत ही पारंपरिक लुक होगा जो लोगों को अच्छा लगेगा।
6. दीये से सजाएं घर ( Decorate the house with diyas ) : कलरफुल और आकर्षक लुक वाले दीयों को खरीदकर आप सेंटर टेबल पर या कमरे के किसी कोने में बखूबी सजा सकते हैं। आप दीयों पर पेंटिंग कर उसे खूबसूरत बना सकते हैं। मिट्टी के दीयों पर कई खूबसूरत आकृतियां भी बनाई जा सकती हैं। घर के बाहर कम से कम पांच दीपक जरूर लगाएं।
7. राम पताका ( ram pataka ) : बाजार में इस समय राम पताका यानी कि श्री राम के झंडे बहुत मिल रहे हैं एक त्रिभुजाकार और दो त्रिभुजाकार ध्वज में से किसी एक तरह के ध्वज को लाकर द्वारा के दोनों ओर, खिड़की में और छत पर लगाएं।
from ज्योतिष https://ift.tt/lu9L4IM
via IFTTT
No comments:
Post a Comment