बदायूँ: कछला घाट पर 13 जनवरी से प्रारम्भ होगी गंगा महा आरती : डीएम - FULLSKY NEWS

FULLSKY NEWS - India's most trusted Autobloging Blogspot For Latest Breaking News And Headlines

Breaking

Thursday, January 3, 2019

बदायूँ: कछला घाट पर 13 जनवरी से प्रारम्भ होगी गंगा महा आरती : डीएम

बदायूँ :  गंगा आरती के लिए डीएम ने मौके पर जाकर चल रहे निर्माण कार्य का निरीक्षण किया। जिस प्रकार गंगा का नजारा शाम को वाराणसी में देखने को मिलता है, ठीक वैसे ही नजारा अब 13 जनवरी 2019 से कछला घाट पर भी देखने को मिलने वाला है। डीएम ने पहुँचकर व्यवस्थाओं का जायजा लेकर सम्बंधित अधिकारियों को निर्माण कार्य को युद्ध स्तर पर कराने के लिए दिशा निर्देश दिए।
गुरुवार को जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह ने कछला घाट पर पहुँचकर निर्देश दिए कि कछला पुल पर लगी पुरानी लाइनों को बदल कर एलईडी लाइट एवं लाउडस्पीकर लगाए जाएं। वाहन पार्किंग, फूल मालाओं के लिए तीन माली चिन्हित किए गए हैं वह प्रतिदिन बारी बारी से व्यवस्था करेगें। गंगा घाट पर उतरने के लिए चल रहे सीढ़ियों एवं सड़क निर्माण पर पैदल चल कर निरीक्षण किया और कहा कि निर्मार्ण कार्य जल्द से जल्द पूर्ण कर लिया जाए। उन्होंने कहा कि आरती के समय ड्रोन कैमरे से कवरेज की जाएगी। गंगा आरती करने वाले लोगों के लिए एक विशेष तौर पर ड्रेस भी दी जाए। सांय का नजारा कछला पुल से गुजरने वाले व्यक्ति के लिए अद्भुत नजारा बन जाए और वह अपना वाहन रोककर एक बार आरती में शामिल अवश्य हो। आरती के लिए कछला स्थित गुरुकुल के चिन्हित किए गए 25 बच्चों को डीएम ने चल रहे आरती अभ्यास को देखा। उन्होंने कहा कि गंगा आरती करने वाले बच्चों को प्रतिदिन लगभग 150 से 200 रुपए दिए जाएं। यह कार्यक्रम सामाजिक संगठनों के सहयोग से सम्पन्न कराया जाएगा।  डीएम ने प्रकाश एवं मार्ग आदि व्यवस्थाओं के लिए चेयरमैन, उप जिलाधिकारी एवं पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों को निर्देश दिए है।


from Sun Time News http://bit.ly/2QkpN4e
via IFTTT

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages