कोरिया: चिरिमिरी की R-6 खदान पुनः हुई चालू चिरमिरी के हृदय स्थल माने जाने वाले एनपीएच कॉलरी की आर सिक्स माइन्स डीजीएमएस के एनओसी के उपरांत पुनः उत्पादन प्रारंभ कर दिया। (वेदप्रकाश तिवारी की रिपोर्ट) - FULLSKY NEWS

FULLSKY NEWS - India's most trusted Autobloging Blogspot For Latest Breaking News And Headlines

Breaking

Thursday, January 3, 2019

कोरिया: चिरिमिरी की R-6 खदान पुनः हुई चालू चिरमिरी के हृदय स्थल माने जाने वाले एनपीएच कॉलरी की आर सिक्स माइन्स डीजीएमएस के एनओसी के उपरांत पुनः उत्पादन प्रारंभ कर दिया। (वेदप्रकाश तिवारी की रिपोर्ट)

कोरिया: चिरिमिरी की R-6 खदान पुनः हुई चालू चिरमिरी के हृदय स्थल माने जाने वाले एनपीएच कॉलरी की आर सिक्स माइन्स डीजीएमएस के एनओसी के उपरांत पुनः उत्पादन प्रारंभ कर दिया गया है जिसको लेकर क्षेत्र में श्रमिकों सहित अन्य नागरिकों में हर्ष व्याप्त है

ज्ञात हो कि एनसी पी एच आर सिक्स माइन्स मैं अज्ञात कारणों से गैस बढ़ने के कारण मुख्य महाप्रबंधक और डीजीएमएस के निर्देशन पर उत्पादन बंद करा दिया गया था जिसको लेकर श्रमिकों सहित नागरिकों में काफी रोष था प्रबंधन ने लगातार प्रयास कर गैस और आग पर काबू पाने के लिए डीजीएमएस के निर्देशों पर अनेकों प्रयास की और अंत में उन्हें सफलता भी मिली इस संदर्भ में मुख्य महाप्रबंधक श्री श्यामल ने जानकारी देते हुए बताया कि चिरमिरी क्षेत्र कई सालों से घाटे में चल रही है घाटे सुधारने के कंपनी स्तर से काफी प्रयास किया जा रहा था कि बंद पड़ी खदान का उत्पादन पुनः प्रारंभ हो निर्देशन पर लगातार प्रयास जारी रहा और अंततः उक्त खदान उत्पादन प्रारंभ किया जा रहा है श्री श्यामल ने एक एक श्रम वीरों का हौसला बढ़ाते हुए पहले सुरक्षा का ध्यान देकर अधिक से अधिक उत्पादन करने और कंपनी को लाभ में लाने की बात कही उन्होंने कहा कि आप सब के प्रयास से ही देश को पर्याप्त ऊर्जा मिल सकेगी

वहीं उप क्षेत्रीय प्रबंधक एसपी त्रिपाठी, ने बताया कि मेरी पदस्थापना पिछले लगभग3,4, माह पूर्व हुई है तब से मेरा यह प्रयास था कि उत्पादन के सभी नियमों का पालन करते हुए आर सिक्स(6) माइन्स का कोयला उत्पादन पुनः प्रारंभ किया जाए हमारी वर्किंग के सब एरिया इंजीनियर प्रमोद कुमार धाड़से, तरुण कुमार दुबे, उत्तम सिंह गेदाम,सहित उनकी कुशल टीम के सफल प्रयास से खदान का उत्पादन प्रारंभ किया जा रहा है



from Sun Time News http://bit.ly/2Vm3qPD
via IFTTT

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages