उघैती/बदायूं: उघैती पुलिस अपना खौफ बनाने के लिए कड़ी मशक्कत करने में जुटी हुई है नवगत थाना प्रभारी पुलिस स्टाफ के साथ लगातार गस्त करने में माहिर हो गए हैं रात पुलिस गश्त कर रही थी तभी थाना क्षेत्र गांव सलामतपुर भूड निवासी वेद पाल पुत्र रेवाराम यादव गांव के सटीक हाथ में 315 नाजायज बंदूक कारतूस के साथ निकल कर जा रहा था तभी थाना प्रभारी की नजर उसकी बंदूक पर पड़ी तो पुलिस ने आवाज लगाई और आवाज सुनते ही बंदूक को लेकर भागने लगा पुलिस ने चारों तरफ से घेर कर रंगे हाथ पकड़ लिया पकड़ कर पुलिस थाने ले आई और पूछताछ के दौरान उसने अपना नाम वेद पाल पुत्र देवाराम निवासी सलामतपुर भूड बताया और पुलिस ने कानून कारवाई कर कर जेल भेजा
from Sun Time News http://bit.ly/2T665LR
via IFTTT
No comments:
Post a Comment