वेट की वार्षिक विवरणी अब 31 जनवरी तक कर सकेंगे जमा - FULLSKY NEWS

FULLSKY NEWS - India's most trusted Autobloging Blogspot For Latest Breaking News And Headlines

Breaking

Tuesday, January 1, 2019

वेट की वार्षिक विवरणी अब 31 जनवरी तक कर सकेंगे जमा

चंदौसी/संभल।
मूल्य एवं संबर्धित कर (वेट) 2017 /18 की वार्षिक विवरणी दाखिल करने की तिथि 31 जनवरी 2019 तक बढ़ा दी गई है।
वाणिज्य कर विभाग चंदौसी के डिप्टी कमिश्नर आर एस मिश्रा ने बीटी न्यूज 24 को बताया कि मूल्य संबर्धित (वेट) वित्तीय वर्ष 2017 /18 की वार्षिक विवरणी दाखिल करने की अंतिम तिथि 31 /12 /2018 थी।
नेट धीमा चलने से पोर्टल पर कार्य नहीं हो पा रहा है।
बहुत से व्यापारियों की विवरणी दाखिल करने में समय लग रहा है।
व्यापारियों की परेशानियों को देखते हुए
कमिश्नर वाणिज्य कर विधि विभाग लखनऊ उत्तर प्रदेश कामिनी चौहान रतन के आदेश से
उत्तर प्रदेश मूल्य संबर्धित कर अधिनियम 2008 के नियम 45 के उप नियम (7) के द्वितीय परन्तुक में दिये गये अधिकारों का प्रयोग करते हुए वित्तीय वर्ष 2017 /18 वेट से संबंधित वार्षिक विवरणी रुप पत्र 52, 52ए, 52बी दाखिल किए जाने की तिथि 31 जनवरी 2019 बढाई जाती है।
सभी व्यापारी अंतिम तिथि 31 जनवरी 2019 तक दाखिल कर दें और जुर्माने से बचें।
चंदौसी टैक्स वार एशोसिएसन के सचिव आनंद वार्ष्णेय ने बताया कि अधिवक्ताओं ने व्यापारियों को अंतिम तिथि के बाद जुर्माना लगेगा जुर्माने से बचने के लिए 31 जनवरी 2019 तक विवरणी दाखिल करने की सूचना दे दी है।
* नवल किशोर गुप्ता की रिपोर्ट



from BT News 24 http://bit.ly/2GMgISk

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages