संभल पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी: 8 डकैतों में से 5 दबोचे लाखों की नगदी जेवर सहित कार बरामद - FULLSKY NEWS

FULLSKY NEWS - India's most trusted Autobloging Blogspot For Latest Breaking News And Headlines

Breaking

Tuesday, January 1, 2019

संभल पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी: 8 डकैतों में से 5 दबोचे लाखों की नगदी जेवर सहित कार बरामद

चंदौसी/संभल।
बहजोई में 13 दिसंबर को काली मंदिर के सामने योगेश कुमार पुत्र प्रेमपाल के घर डकैती का पर्दाफाश करते हुए पुलिस ने 30 दिसंबर 2018 को मुखबिर की सूचना पर संभल पुलिस की टीम ने जिसमें एसपी द्वारा गठित स्वाट टीम भी शामिल थी। बहजोई पुलिस के साथ छापामारी की। जिसमें सोनू जाटव पुत्र भूप सिंह मथुरा धर्मपुर थाना बहजोई, सत्य राम उर्फ विधायक पुत्र लक्ष्मण, कैल की मढैया थाना गुन्नौर, यासीन पुत्र छोटे महमूदपुर माफी मैनाठेर मुरादाबाद, चंद्रसेन पुत्र टीकाराम मैथरा धर्मपुर बहजोई, थाना संभल और आमिर उर्फ आकाश पुत्र चंद्रबाबू पाठकपुर थाना बहजोई जिला संभल गिरफ्तार कर लिए। यह सभी आपराधिक इतिहास वाले गिरोहबंद बदमाश हैं।

अलावा इसके लेखराज पुत्र रोशन निवासी कैल की मढ़ैया थाना गुन्नौर जिला संभल, शाहिद अली पुत्र वाहिद अली मोहल्ला काजी वार्ड नौ बदायूं और चांद बाबू पुत्र बाबू पाठकपुर बहजोई जिला संभल फरार हो गए।

एसपी संभल ने बताया इन बदमाशों से ढाई लाख रूपए नकद, करीब छह लाख के सोने चांदी के आभूषण दो तमंचा 32 बोर, चार जिंदा कारतूस, एक छुरा, सेंट्रो कार सफेद DL 04 CAG 06 39 बरामद की गई है। बदमाशों की घेरा बंधी कर टीएनसी प्लांट के पास उनको गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में वाली SOG में स्वाट टीम प्रभारी रणवीर सिंह, उपनिरीक्षक एवं सर्विलांस प्रभारी रविंदर सिंह, हेड कांस्टेबल मनोज कुमार, कांस्टेबल गजेंद्र सिंह, नवनीत सिंह, विकास, अमित, जरीन उद्दीन, खड़क सिंह, हरिओम, प्रवेश, बहजोई थाना के प्रभारी निरीक्षक अमित कुमार की टीम में एसआई कुलदीप सिंह, एसआई राकेश कुमार,
हेड कांस्टेबल हरिओम, कांस्टेबल सौरभ, गन वीर सिंह, विनीत कुमार और संजीव कुमार शामिल रहे। एसपी संभल ने पुलिस की इस सफलता पर उन्हें बधाई दी है।

इधर, थाना धनारी पुलिस ने दो
अंतर्राजीय वाहन चोरों को गिरफ्तार किया।
पकड़े गये चोरों की निशानदेही पर आठ चोरी की मोटर साईकिलें बरामद कर जेल भेजा।

* नवल किशोर गुप्ता की रिपोर्ट



from BT News 24 http://bit.ly/2LGT9sP

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages