बदायूँ: क्रमिक उपवास आज भी रहा जारी/कड़कड़ाती ठंड में भी नहीं डिगे सत्याग्रही/7-01-2018 को आन्दोलन के समर्थन में सभी तहसील मुख्यालयों पर होगा सत्याग्रह। - FULLSKY NEWS

FULLSKY NEWS - India's most trusted Autobloging Blogspot For Latest Breaking News And Headlines

Breaking

Sunday, January 6, 2019

बदायूँ: क्रमिक उपवास आज भी रहा जारी/कड़कड़ाती ठंड में भी नहीं डिगे सत्याग्रही/7-01-2018 को आन्दोलन के समर्थन में सभी तहसील मुख्यालयों पर होगा सत्याग्रह।

बदायूँ: भ्रष्टाचार मुक्ति अभियान के तत्वावधान में जनपद बदायूं को देश का प्रथम भ्रष्टाचार मुक्त जनपद बनाने हेतु जनोपयोगी कानूनों सूचना का अधिकार, जनहित गारंटी कानून,नियम 24 एवं पंचायत राज व्यवस्था को प्रभावी बनाने, राजकीय मेडिकल कॉलेज एवं रिजोला सोलर प्लांट को भूमि देने वाले कृषकों को पूर्ण मूल्य एवं नौकरी देने तथा मांस मछली एवं मदिरा के अवैध कारोबार को बन्द किए जाने की मांग को लेकर मालवीय आवास गृह बदायूं पर उपवास तेरहवें दिन भी जारी रहा।

आज क्रमिक उपवास पर भ्रष्टाचार मुक्ति अभियान के मार्गदर्शक तथा धनपाल सिंह बैठे।

उपवास स्थल पर सत्याग्रहियों द्वारा राष्ट्र राग “” रघुपति राघव राजाराम………”” का कीर्तन भी किया गया।

आज क्रमिक उपवास पर बैठे अभियान के मार्गदर्शक धनपाल सिंह ने कहा कि दुर्भाग्य का विषय है कि जनपद बदायूं में निरन्तर घोटाले सार्वजनिक हो रहे हैं, किन्तु किसी भी राजनैतिक दल के पदाधिकारी अथवा जनप्रतिनिधि ने कोई प्रतिक्रिया देना उचित नहीं समझा। पुष्टाहार घोटाला,खाद घोटाला, शौचालय घोटाला एवं आवास घोटाला पर जनप्रतिनिधियों का मौन सन्देह उत्पन्न करने वाला है।

श्री धनपाल सिंह ने कहा कि आन्दोलन के समर्थन में, जनजागरण के उद्देश्य से दिनांक 07-01-2018 को तहसील मुख्यालयों पर सत्याग्रह के कार्यक्रम किए जायेंगे। सभी सूचना कार्यकर्ता व सामाजिक कार्यकर्ता सम्बन्धित तहसील मुख्यालय पर समय से पहुंचकर सत्याग्रह में भागीदारी करें।

सत्याग्रहियों के हस्ताक्षर युक्त पत्र ईमेल व ट्विटर के माध्यम से देश के राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, गृहमंत्री ,राज्यपाल, मुख्य मंत्री, उपमुख्यमंत्री, मुख्य सचिव, आयुक्त व जिलाधिकारी बदायूं को प्रेषित किये गये।

आज उपवास स्थल पर भ्रष्टाचार मुक्ति अभियान के मुख्य प्रवर्तक हरि प्रताप सिंह राठोड़ एडवोकेट, एस सी गुप्ता, एम एल गुप्ता, सुरेश पाल सिंह, रामगोपाल,सत्य प्रकाश सैनी, अखिलेश सिंह,असद अहमद, विजय रतन सिंह, मुहम्मद सलीम, नेत्रपाल, छोटे लाल, अमित कुमार, रतन वीर सिंह, जगमोहन सिंह राघव, दिलशाद हुसैन, सतेन्द्र पाल सिंह, आशीष कुमार, रामविलास, राजेश पाल, सुदर्शन सिंह,मुशीर अहमद, विशनपाल,रफी अहमद, बलवीर सिंह,जयेश पाल,भगवन्त सिंह, स्वदेश कुमार, बेचेलाल, राजपाल,रामबरन सिंह, रतीराम, जितेंद्र सिंह,विशनलाल, जयपाल सिंह, रवेन्द्र सिंह, राजेश पाल, देवीराम, रामवीर, सोनपाल,रिन्कू पाल,नत्थू, अमन कुमारी, भगवान सिंह,सन्जय पाल,बदन सिंह, चन्द्र पाल, महेंद्र, भिखारी सिंह, वीरपाल, रूपेन्द्र सिंह,मान सिंह,जनयेशपाल, राजेश कुमार गुप्ता, मुनेन्द्र पाल, बाबूराम,आर जी गोस्वामी, रामशंकर, जुगेंद्र सिंह आदि बैठे।

क्रमिक उपवास दिनांक 07-01-2019 को भी जारी रहेगा।



from Sun Time News http://bit.ly/2CTbmRg
via IFTTT

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages