बदायूँ: परिवार परामर्श केन्द्र पुलिस लाइन बदायूँ में 15 समझौते कराये गये। - FULLSKY NEWS

FULLSKY NEWS - India's most trusted Autobloging Blogspot For Latest Breaking News And Headlines

Breaking

Sunday, January 6, 2019

बदायूँ: परिवार परामर्श केन्द्र पुलिस लाइन बदायूँ में 15 समझौते कराये गये।

आज  वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में पुलिस लाइन जनपद बदायूँ में स्थित परिवार परामर्श केन्द्र में पारिवारिक समस्याओं को सुना गया । परिवार परामर्श केन्द्र में नियुक्त सभी काऊंसलर व प्रतिसार निरीक्षक व संबंधित पुलिस अधि0/कर्म0गण उपस्थित थें । जिनके द्वारा पारिवारिक समस्याओं के कुल 110 फाइलों में से 86 में काउंसलिंग हुई जिनमें से 34 फाईलों का निस्तारण कराया गया, जिनमें में दोनो पक्ष उपस्थित हुये को सुना गया और उनकी समस्याओं के निवारण पर विचार किया गया तथा दोनों पक्षों को समझाया गया । जिनमें 15 पारिवारिक समस्याओं के मामलों में दोनों पक्षों की समस्या को सुनाकर उन्हे समझाकर दोनो पक्षों की सहमती पर समझौता कराया गया तथा 05 मामलों समझौता न हो पाने पर एफआईआर की संस्तुति की गयी तथा 14 परिवारिक मामलों का निस्तारण न होने के कारण निरस्त किया गया तथा शेष परिवारिक मामलों में एक ही पक्ष उपस्थित होने के कारण उनका निस्तारण नही किया जा सका तथा अग्रिम तिथि दी गयी । दोनों पक्षों को अग्रिम तिथि में आने हेतु सूचित कर दिया गया । श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा प्रभारी परिवार परामर्श केन्द्र महिला सहायता प्रकोष्ठ अधि0/कर्म0गणों को निर्देशित किया गया कि अधिक से अधिक पारिवारिक समस्याओं को सुनकर दोनों पक्षों को सहमत कर उनका शीघ्र निस्तारण करें । जिन मामलों में एक पक्ष उपस्थित हुआ है उन्हे अग्रिम तिथि दे तथा दूसरे पक्ष को उस तिथि पर आने के लिये सूचित कर दे तथा सभी पारिवारिक मामलों को अधिक से अधिक व शीघ्र निस्तारण किया जाना सुनिश्चित करे ।



from Sun Time News http://bit.ly/2TyFN4E
via IFTTT

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages