बदायूँ: डीएम ने कोटे की दुकान का किया निरीक्षण - FULLSKY NEWS

FULLSKY NEWS - India's most trusted Autobloging Blogspot For Latest Breaking News And Headlines

Breaking

Saturday, January 5, 2019

बदायूँ: डीएम ने कोटे की दुकान का किया निरीक्षण

बदायूँः  जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह ने विकासखंड व ग्राम आसफपुर के अमरनाथ विक्रेता की सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान पर जाकर वितरण किए जा रहे खाद्यान्न का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने खाद्यान्न ले जा रहे लक्ष्मी नारायण को मिले हुए राशन कार्ड वजन और पैसे के बारे में जानकारी ली तो सब सही पाया गया। उन्होंने गांव के लोगों से कहा कि सभी लोग दीवार में चस्पा की गई सूची में अपना नाम देख ले जिसका नाम इस सूची में होगा उसी को राशन मिलेगा।
शनिवार को डीएम ने आसफपुर के सरकारी राशन दुकान पर किए जा रहे राशन वितरण में पहुंचकर वितरण अधिकारी प्राथमिक विद्यालय भवानीपुर के अध्यापक शम्मी कपूर को निर्देश दिए कि शासन द्वारा निर्धारित किए गए मानकों के अनुसार तीन रुपए किलो चावल एवं दो रुपए किलो गेहूं के हिसाब से सभी गरीब लोगों को खाद्यान्न मिलना चाहिए। राशन वितरण में किसी प्रकार की लापरवाही नहीं होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि पूरे जनपद में ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में  दुकानों पर राशन वितरण किया जा रहा है किसी भी लाभार्थी को कोई समस्या हो तत्काल अवगत कराएं। कोटे की दुकान से संबंधित पात्र गृहस्थी और अंत्योदय कार्ड की सूची को चस्पा करेंगे जिससे गांव के लोग उसे देख सके और जिनके नाम उस सूची में हैं उनको उन्हें अंकित यूनिट के अनुसार राशन निर्धारित मूल्य पर मिले। किसी को कोई शिकायत हो ,नाम होने के बावजूद राशन कोटेदार न दे रहा हो और कोटेदार कम राशन दे रहा हो या ज्यादा पैसे ले रहा हो,तो वह व्यक्ति वही पर खड़ा रहकर के तहसील के कंट्रोल में या जिला के कंट्रोल रूम में अपनी शिकायत तत्काल करें।


from Sun Time News http://bit.ly/2QrIuTs
via IFTTT

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages