बदायूँ: स्वास्थ्य केंद्र में गंदगी मिलने पर डीएम नाराज़। - FULLSKY NEWS

FULLSKY NEWS - India's most trusted Autobloging Blogspot For Latest Breaking News And Headlines

Breaking

Saturday, January 5, 2019

बदायूँ: स्वास्थ्य केंद्र में गंदगी मिलने पर डीएम नाराज़।

बदायूँः  जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र आसफपुर का औचक निरीक्षण किया। स्वास्थ्य केंद्र के परिसर में कूड़ा करकट एवं गंदगी पड़े होने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए प्रभारी चिकित्सा अधिकारी नवनीत कुमार सिंह को कड़े निर्देश दिए कि स्वास्थ्य केंद्र परिसर को साफ सुथरा बनाए आसपास गंदी पड़ी दीवारों को साफ-सुथरा करके इस पर शासन द्वारा चलाई जा रही लाभकारी योजनाओं की वॉल पेंटिंग कराए।
        शनिवार को डीएम ने समुदाय स्वास्थ्य केंद्र पहुंचकर मरीजों के किए जा रहे इलाज के संबंध में पूछा। उन्होंने लैब में जाकर डॉक्टरों द्वारा जानकारी की कि इस सीजन में सबसे ज्यादा किस गांव में मलेरिया के मरीज मिले हैं उन गांव में डॉक्टर कैंप लगाकर लोगों को बचाने के उपाय बताएं एवं इलाज करें। डीएम द्वारा निरीक्षण के समय 27 मरीजों का पंजीकरण हो चुका था। उन्होंने कुत्ता एवं सांप काटे की दवाइयों का भी जायजा लिया। स्वास्थ्य केंद्र में आशाओं द्वारा लाई गई जांच एवं टीकाकरण के लिए गर्भवती महिलाओं को देख कर डीएम ने आशाओं के कार्य पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि सभी आशाएं यह सुनिश्चित करें कि सभी गर्भवती महिलाओं को सरकारी स्वास्थ्य केंद्रों में ही लाएं जिससे उनको निशुल्क जांच टीकाकरण एवं प्रसव हो सके।
—–


from Sun Time News http://bit.ly/2Vq3QEu
via IFTTT

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages