बदायूँ: भ्रष्टाचार मुक्ति अभियान के तत्वावधान में जनपद बदायूं को देश का प्रथम भ्रष्टाचार मुक्त जनपद बनाने हेतु जनोपयोगी कानूनों सूचना का अधिकार, जनहित गारंटी कानून,नियम 24 एवं पंचायत राज व्यवस्था को प्रभावी बनाने, राजकीय मेडिकल कॉलेज एवं रिजोला सोलर प्लांट को भूमि देने वाले कृषकों को पूर्ण मूल्य एवं नौकरी देने तथा मांस मछली एवं मदिरा के अवैध कारोबार को बन्द किए जाने की मांग को लेकर मालवीय आवास गृह बदायूं पर उपवास आज पन्द्रहवे दिन भी जारी रहा।
आज क्रमिक उपवास पर भ्रष्टाचार मुक्ति अभियान के मार्गदर्शक विद्युत पेंशनर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष डाल भगवान सिंह सिंह बैठे।।
उपवास स्थल पर सत्याग्रहियों द्वारा भ्रष्ट तत्वों को सद्बुद्धि प्रदान करने की प्रार्थना के साथ राष्ट्र राग “” रघुपति राघव राजाराम………”” का कीर्तन भी किया गया।
आज क्रमिक उपवास पर बैठे अभियान के मार्गदर्शक डाल भगवान सिंह ने कहा कि दुर्भाग्य का विषय है कि लोकतांत्रिक व्यवस्था में लोक की कोई सुनने वाला नहीं है। प्रधानमंत्री जी मन की बात में कह रहे हैं कि हमने नागरिकों को सुनवाई का अधिकार दिया है, किन्तु आज वैधानिक मांगों को लेकर उपवास के पन्द्रह दिन हो गए हैं, किन्तु शासन प्रशासन के कान पर जूं तक नहीं रेंग रही है। ऐसा प्रतीत होता है कि जनोपयोगी कानूनों का उल्लघंन शासन प्रशासन के संरक्षण में हो रहा है, मांस मछली का अवैध कारोबार शासन प्रशासन के संरक्षण में चल रहा है, कृषकों को धोखा देकर उनकी भूमि शासन प्रशासन के संरक्षण में हड़पी गई है।
श्री डाल भगवान सिंह ने कहा कि सत्याग्रही किसी भी तरह का बलिदान करने से पीछे नहीं हटेंगे। सत्याग्रहियों द्वारा गणतंत्र दिवस के अवसर पर इच्छा मृत्यु की अनुमति प्रदान करने हेतु पत्र दिनांक 09-01-2018 को प्रेषित किए जायेंगें।
सत्याग्रहियों के हस्ताक्षर युक्त पत्र ईमेल व ट्विटर के माध्यम से देश के राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, गृहमंत्री ,राज्यपाल, मुख्य मंत्री, उपमुख्यमंत्री, मुख्य सचिव, आयुक्त व जिलाधिकारी बदायूं को प्रेषित किये गये।
आज उपवास स्थल पर भ्रष्टाचार मुक्ति अभियान के मुख्य प्रवर्तक हरि प्रताप सिंह राठोड़ एडवोकेट, सुरेश पाल सिंह, रामगोपाल, जयकिशन लाल शर्मा, महेश चंद्र, सुखराम, जगपाल सिंह, उमेश गिरि,आर जी गोस्वामी, श्रीराम, गंगा सिंह, नेत्रपाल,राजकुमारी, चमेली, मुहम्मद यामीन, महेशचंद्र, राजेश कुमार गुप्ता, राममूर्ति, वीरपाल, दुलार सिंह,चंद्रपाल, अमित कुमार, सतेन्द्र पाल सिंह, आशीष कुमार, रामविलास, राजेश पाल, सुदर्शन सिंह,मुशीर अहमद, विशनपाल, बलवीर सिंह,जयेश पाल,भगवन्त सिंह, स्वदेश कुमार, बेचेलाल, राजपाल,रामबरन सिंह, रतीराम, जितेंद्र सिंह,विशनलाल, जयपाल सिंह, रवेन्द्र सिंह, राजेश पाल, देवीराम, रामवीर, सोनपाल,रिन्कू पाल,नत्थू, अमन कुमारी, भगवान सिंह,सन्जय पाल,बदन सिंह, चन्द्र पाल, महेंद्र, भिखारी सिंह, वीरपाल, रूपेन्द्र सिंह,मान सिंह,जनयेशपाल, राजेश कुमार गुप्ता आदि बैठे।
क्रमिक उपवास दिनांक 09-01-2019 को भी जारी रहेगा।
from Sun Time News http://bit.ly/2LWw1GW
via IFTTT
No comments:
Post a Comment