बदायूँ: आज लोक निर्माण विभाग परिसर बदायूँ में अखिल भारतीय राज्य कर्मचारी महासंघ के आवाहन पर जनपद के सैकड़ो कर्मचारी हड़ताल पर रहकर आर पार की लड़ाई का ऐलान किया। दो दिवसीय हड़ताल कल भी जारी रहेगी।
महासंघ के आवाहन पर सैकड़ो कर्मचारी लोक निर्माण विभाग प्रांगण मेें एकत्रित होकर सभा की सभा को सम्बोधित करते हुए महासंघ के जिलाध्यक्ष रवीन्द्र मोहन सक्सेना ने सरकार को चेताया कि वह पुरानी पेंशन शीघ्र बहाल करे। पुरानी पेंशन की बहाली के बिना चैन की सांस नही लेंगे।
राज्य कर्मचारी महासंघ के जिलामंत्री संतोष शर्मा ने विचार व्यक्त करते हुए कहा की संविदा कर्मचारी को नियमित किया जाये,संविदा कर्मचारियों का उत्पीड़न सहन नही किया जायेगा।
लोक निर्माण विभाग मिनिस्ट्रीयल एसोसियेशन के जिलाध्यक्ष मानव कुमार शर्मा ने कहा कि पुरानी पेंशन कर्मचारी के बुढ़ापे की लाठी है,सरकार उसे छीनकर उसे बेसहारा करना चाह रही है जब तक पुरानी पेंशन की बहाली नही होगी कर्मचारी चैन से नही बैठेगें।
लोक निर्माण विभाग मिनिस्ट्रीयल एसोसियेशन के जिलातमंत्री राजीव सिंह राठौर ने कहा कि कर्मचारियो को संविदा पर रखकर उनकी जिंदगी से सरकार खिलवाड़ कर रही है।
सभा को राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के उपाध्यक्ष वी.के.मिश्रा,¬प्रशासनिक अधिकारी सुरेश पाल सिंह,संरक्षक कालीचरन सागर,अवर अभियंता आर.जी.गौतम,लज्जराम,रामाशंकर शर्मा,रुकुम सिंह,़मुनेन्द्र पाल,आदि ने सम्बोधित किया।
सभा में दयाशंकर,प्रमोद शाक्य,राजकमल,दिनेश राठौर,शक्ति प्रसाद,सुभाष चन्द्र,संजीव सक्सेना,नन्हेलाल,सतीश तोमर,राम माहेश्वरी,पवनेश कुमार,कुलदीप गुप्ता,अभय दुबे,मुनेश कुमार,आर.जी.गोस्वामी,चन्द्रप्रकाश,संजीव गंगवार,हेमसिंह,रामनरेश,ओमी,बागेशचन्द्र,कुलदीप शर्मा,अनूप अग्रवाल,अनिल कुमार,संजय उपाघ्याय,राकेश कुमार,वीरेश सक्सेना,पंकज कुमार,शिवम् सक्सेैना,रतीराम राठौर,भीष्मपाल सिंह,कात्यानी सक्सेना,शशिप्रभा सक्सेना,
संचालन जिलामंत्री राजीव सिंह राठौर ने किया।
from Sun Time News http://bit.ly/2siKLql
via IFTTT
No comments:
Post a Comment