देहात क्षेत्र में हो रही है ‘नो हेलमेट-नो पैट्रोल’ की अनदेखी - FULLSKY NEWS

FULLSKY NEWS - India's most trusted Autobloging Blogspot For Latest Breaking News And Headlines

Breaking

Wednesday, January 2, 2019

देहात क्षेत्र में हो रही है ‘नो हेलमेट-नो पैट्रोल’ की अनदेखी

बदायूं।
प्रशासन ने जनता की सुरक्षा को लेकर कई नियम बनाये है,जिनमे दुपहिया वाहनों के लिए भी कुछ नियम है।
अभी हाल ही मे जिलाधिकारी बदायूं ने जिले के समस्त अधिकारियों व् थाना प्रभारियों को निर्देश दिए की जिले के सभी पेट्रोल पंप के आस-पास चेकिंग करे और यह सुनिश्चित करे की बिना हेलमेट की किसी को पेट्रोल न दिया जाए।जिससे ज्यादा से ज्यादा लोग हेलमेट प्रयोग के लिए प्रेरित हो ।

परंतु साल के प्रथम दिन से ही पेट्रोल पंप मालिको ने नियमो को ताक पर रख बिना हेलमेट वाले दुपहिया वाहनों को पेट्रोल दिया । साथ ही उन्हें हेलमेट की नए नियम के बारे में भी कोई चेतावनी भी नही दी ।
यह हर व्यक्ति जानता है की हेलमेट उसकी निजी सुरक्षा के लिए है।परंतु नियम ऐसे लोगो के लिए शायद मायने नही रखते,जिन्हें अपनी जान की स्वम ही परवाह न हो।



from BT News 24 http://bit.ly/2R62f8s

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages