बिल्सी: प्रधान की दबंगई और अधिकारियों की लापरवाही के कारण पात्र को भी नहीं मिला आवास। (नईम अब्बासी की रिपोर्ट) - FULLSKY NEWS

FULLSKY NEWS - India's most trusted Autobloging Blogspot For Latest Breaking News And Headlines

Breaking

Tuesday, January 8, 2019

बिल्सी: प्रधान की दबंगई और अधिकारियों की लापरवाही के कारण पात्र को भी नहीं मिला आवास। (नईम अब्बासी की रिपोर्ट)

बदायूँ/बिल्सी: प्रधान की दबंगई और अधिकारियों की लापरवाही के कारण प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना में पात्र सूची मैं नत्थू लाल पुत्र प्रसादी लाल को आवास आने के बाद भी उसको आवास नहीं मिला नत्थू लाल का आवास पात्र सूची में आ गया है आपको बता दें दिधोनी गांव में 47 आवास स्वीकृत हुए हैं जिसमें नत्थू लाल का 38 नंबर पर नाम है लेकिन उसका कोई भी आवास बनाने के लिए धनराशि नहीं मिली. हे आपको बता दें पूरा मामला बदायूं जिले के बिल्सी तहसील क्षेत्र के गांव दिधोनी का है जहां पीड़ित अपनी पन्नी तान के झोपड़ी में अपना जीवन व्यतीत कर रहा है इतना गरीब है कि मिट्टी का भी अपना आवास नहीं बना सकता उसका नाम पात्र सूची में है नत्थू लाल ने आरोप लगाया है कि प्रधान ने उससे तीस हजार रुपए की मांग की थी जो कि वह नहीं दे पाया इसीलिए उसका आवास किसी और को दे दिया उसे जानकारी का पता जब लगा जब इंटरनेट द्वारा आवासों की सूची निकलवा कर देखा तो उसे यह जानकारी मिल पाई उसका पैसा सरकार द्वारा एक लाख वीस हजार रुपए निकाला जा चुका है और आवास बन कर तैयार भी हो चुका है लेकिन जैसे ही यह खबर उसे मिली तो उसके पैरों के नीचे से जमीन ही निकल गई और अधिकारियों के दफ्तरों के चक्कर आज भी काट रहा है गांव के पप्पू भाजपा नेता ने बताया प्रधान दबंग किस्म का आदमी है उसने इनका नाम पात्र सूची में होने के बावजूद भी आवास पता नहीं कहां पर दिखा दिया है और एक लाख वीस हजार रुपए की धनराशि निकाली है उन्होंने जिला अधिकारी महोदय से भी इस बात की शिकायत की है लेकिन नतीजा कुछ नहीं हुआ वहीं लगातार सरकार द्वारा गरीबों के लिए आवास बनाने के लिए केंद्र सरकार कोई कसर नहीं छोड़ रही है लेकिन दबंग प्रधान और अधिकारियों की लापरवाही इतनी बढ़ चुकी है कि गरीब को आवास नहीं मिल पा रहा है बस बड़े बड़े वादे योगी सरकार के अधिकारियों की लापरवाही के कारण फेल होते हुए नजर आ रहे हैं लेकिन किसी पात्र व्यक्ति का आवास पात्र सूची में आ जाए उसके बाद भी उसे आवास ना मिले तो किसकी लापरवाही कही जा सकती है इसका अंदाजा नहीं लगाया जा सकता वही गांव के लोगों ने बताया यह बेचारा बहुत ही गरीब परिवार से है और इतनी ठंड में भी इसी पन्नी में अपनी झोपड़ी बनाकर अपना जीवन व्यतीत कर रहा है ।



from Sun Time News http://bit.ly/2LWw1qq
via IFTTT

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages