बदायूँ: भारतीय गदर पार्टी द्वारा आर्थिक आजादी आंदोलन की ग्रामीण बैठक का आयोजन किया गया। - FULLSKY NEWS

FULLSKY NEWS - India's most trusted Autobloging Blogspot For Latest Breaking News And Headlines

Breaking

Thursday, January 3, 2019

बदायूँ: भारतीय गदर पार्टी द्वारा आर्थिक आजादी आंदोलन की ग्रामीण बैठक का आयोजन किया गया।

बदायूँ: आज भुजिया में भारतीय गदर पार्टी द्वारा आर्थिक आजादी आंदोलन की ग्रामीण बैठक का आयोजन किया गया जिसमें जिला अध्यक्ष डॉ संजीव कुमार शाक्य ने बेरोजगार और मजदूरों को ₹15000 मासिक बेरोजगारी भत्ता और किसानों के अपने उत्पादन तय करने का अधिकार गेहूं बाजरा मक्का धान आदि का समर्थन मूल्य ₹5000 प्रति कुंटल मिलना चाहिए देश में जितने भी संविदा कर्मी हैं उनको समान वेतन समान कार्य और पुरानी पेंशन बहाल की जाए जब एक जनप्रतिनिधि को 5 वर्ष कार्य करने पर जीवन भर पेंशन मिलती है तो हमारे कर्मचारी पूरे जीवन सरकार की सेवा करते हैं तो कर्मचारियों की पेंशन क्यों खत्म की गई यह पुरानी पेंशन बहाल की जाए किसान मजदूर व्यापारी नौकरशाहों की देश में कितनी कितनी संख्या है यह लिस्ट जारी की जाए जिससे कि उनको अपना लाभ मिल पाए व किसान मेहनत करके अपने उत्पादन को बढ़ाता है उनकी फसलों को जंगली जानवरों द्वारा नष्ट कर दी जाती है यदि किसी जानवर को कोई किसान मार देता है तो सरकार उसको सजा देने का प्रावधान है किसानों की फसलों को नुकसान की भरपाई वन विभाग द्वारा की जाए और उनको पकड़ने का उचित प्रबंध किया जाए।



from Sun Time News http://bit.ly/2Tq5rs2
via IFTTT

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages