योगी सरकार का फैसलाः टैक्सी ना मिले तो डायल करें 112, पुलिस छोड़ेगी घर - FULLSKY NEWS

FULLSKY NEWS - India's most trusted Autobloging Blogspot For Latest Breaking News And Headlines

Breaking

Saturday, December 7, 2019

योगी सरकार का फैसलाः टैक्सी ना मिले तो डायल करें 112, पुलिस छोड़ेगी घर

लखनऊ।
रात नौ बजे के बाद अगर टैक्सी ना मिले तो महिलाओं को परेशान होने की जरूरत नहीं पुलिस को कॉल करें। पुलिस आप को सुरक्षित घर छोड़कर आएगी। महिलाओं की सुरक्षा के लिए प्रदेश सरकार ने यह फैसला लिया है। इस संबंध में आदेश होने के बाद एडीजी रेंज जय नारायण सिंह ने पुलिस को ऐसी कॉल को गंभीरता से लेने और मदद के लिए तुरंत पहुंचने का आदेश जारी किया है।
महिलाओं के खिलाफ बढ़ते अपराध को देखते हुए डॉयल 112 का दायरा बढ़ाने का निर्णय लिया गया है। अब अपराध होने की दशा में ही नहीं बल्कि देर रात टैक्सी ना मिलने या महिला को खुद को असुरक्षित महसूस करने की दशा में भी पुलिस मदद के लिए पहुंचेगी। नई व्यवस्था का सबसे ज्यादा फायदा कामकाजी महिलाओं को मिलेगा। एडीजी रेंज जय नारायण सिंह ने बताया कि यदि किसी भी महिला, छात्रा को जरूरत महसूस हो तो पुलिस से मदद मांगें, पुलिस तत्काल पहुंचेगी।



from BT News 24 https://ift.tt/2P1EcVE

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages