भारत ने आकाश से सुरक्षित किया अपना बॉर्डर, रीसैट 2br1 समेत 5 देशों के 10 सैटेलाइटस् किए लॉन्च - FULLSKY NEWS

FULLSKY NEWS - India's most trusted Autobloging Blogspot For Latest Breaking News And Headlines

Breaking

Wednesday, December 11, 2019

भारत ने आकाश से सुरक्षित किया अपना बॉर्डर, रीसैट 2br1 समेत 5 देशों के 10 सैटेलाइटस् किए लॉन्च

 

नई दिल्ली।
इसरो ने रीसैट टू br1 के साथ 5 देशों के 10 सेटेलाइटस् को लांच किया है। भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संस्थान इसरो ने आज दोपहर 3:25 बजे पर भारतीय उपग्रह रीसैट 2br 1 और चार अन्य देशों के 9 सेटेलाइटस् को लांच कर अपनी प्रतिभा का परिचय दिया है। यह पीएसएलवी c48 रॉकेट के जरिए आंध्र प्रदेश के श्रीहरिकोटा के सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र से प्रक्षेपित किया गया। रीसैट 2br बादलों और अंधेरे में भी साफ तस्वीर लेने में सक्षम बताया गया है। यह मुठभेड़ घुसपैठ के वक्त सेना के लिए मददगार साबित होगा। भारत के सुरक्षा के लिए इसको अत्याधिक महत्वपूर्ण और आवश्यक माना गया है।



from BT News 24 https://ift.tt/2Pdy3W8

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages