टिथोनस इंटरनेशनल स्कूल में आईआईएमयूएन की दो दिवसीय कार्यशाला संपन्न - FULLSKY NEWS

FULLSKY NEWS - India's most trusted Autobloging Blogspot For Latest Breaking News And Headlines

Breaking

Monday, December 16, 2019

टिथोनस इंटरनेशनल स्कूल में आईआईएमयूएन की दो दिवसीय कार्यशाला संपन्न

 

बदायूं।

उझानी रोड स्थित टिथोनस इंटरनेशनल स्कूल में इंडियाज् इंटरनेशनल मूवमेंट टू यूनाइट नेशन्स की दो दिवसीय कार्यशाला का आज रंगारंग समापन हो गया।
संस्था के उप निदेशक श्री ईशान कोटियन ने कहा कि प्रातः काल में प्रतिभागियों के लिए विशेष योगा कक्षाओं का आयोजन आर्ट ऑफ लिविंग के योगाचार्य श्री सौरभ शर्मा, मीरा दीदी एवं सीमा दीदी के द्वारा करवाया गया। योगा बच्चों के मन व मस्तिष्क को स्वस्थ एवं योग्य बनाता है। तत्पश्चात विभिन्न सत्रों में संयुक्त राष्ट्र की जनरल असेम्बली आदि की कार्य प्रणाली को आगे बढ़ाया।
अन्त में प्रत्येक कमेटी के बेस्ट डेलीगेट क्रमशः उत्कर्ष सक्सेना, निहारिका बबीता राज, मानस भारद्वाज, नवांशी माहेश्वरी, निक्श शरद अग्रवाल, शांभवी मिश्रा, देव अदलक्खा,लक्ष्य भारद्वाज, गीतांजलि, भूमिका सक्सेना, इशिका अग्रवाल, मांडवी दीक्षित को मेडल्स व समस्त प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र देकर पुरस्कृत व सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम को भव्य स्वरूप प्रदान करने के लिए बच्चों ने आधुनिक नृत्य एवं बच्चियों ने संदेश देता हुआ बालिका सशक्तिकरण के ऊपर कार्यक्रम प्रस्तुत किया।

इस अवसर पर विद्यालय के अध्यक्ष श्री विनोद अग्रवाल जी ने कहा कि विद्यालय बच्चों के जीवन में सबसे महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन करते हैं। आज ग्लोबल अनुकूलन का समय है, ऐसे में बच्चों को उपयुक्त ट्रेनिंग देकर उन्हें वैश्विक नागरिक बनाने की महती आवश्यकता है। विद्यालय बच्चों के संपूर्ण विकास का पूरा ध्यान रखता है। आज की वर्कशॉप में विजयी बच्चों को उन्होंने बधाइयां दी और कहा कि सीखना किसी भी विजय से ऊपर होता है। यदि आपने बदलते युग की आवश्यकताओं के अनुरूप अपने आपको ढाल लिया तो आप एक संपूर्ण सुयोग्य नागरिक बनकर समाज की, परिवार की और देश की उपयुक्त सेवा कर पाएंगे।

विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ० श्यामेश ने कहा कि विद्यालय में बच्चों को आई आई एम यू एन जैसी महत्वपूर्ण विश्व संस्थाओं के साथ मिलकर अंतरराष्ट्रीय स्वरूप में ढालने का उच्चतम प्रयास किया है। उन्होंने कहा कि बच्चे भविष्य की धरोहर हैं उनको हर प्रकार से उत्तम ज्ञान देकर एक अच्छे विश्व नागरिक के रूप में विकसित करना अति अनिवार्य है।

कार्यक्रम को सफल एवं प्रवाहमयी बनाने में मुख्य योगदान कुलदीप साहू, विपिन सक्सेना, निशा सपरा, मनजीत खन्ना, नकी अहमद, शालिनी अरोरा, तनवी कोचर, सीमा गेरा, मोहित शर्मा, सुमित मिश्रा, अतुल वार्ष्णेय, डिंपल सक्सेना, मनाली राठौर, गुंजन वैश्य, आरती सक्सैना, अलका भारती आदि का प्रमुख योगदान रहा।



from BT News 24 https://ift.tt/38ExFaZ

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages