डीएम ने डाटा फीडिंग में लापरवाही करने वाली सीडीपीओ के वेतन आहरण पर लगाई रोक - FULLSKY NEWS

FULLSKY NEWS - India's most trusted Autobloging Blogspot For Latest Breaking News And Headlines

Breaking

Saturday, December 28, 2019

डीएम ने डाटा फीडिंग में लापरवाही करने वाली सीडीपीओ के वेतन आहरण पर लगाई रोक

बदायूंं।

शुक्रवार को कलेक्ट्रेट स्थित अटल बिहारी वाजपेयी सभागार में पोषण अभियान में कन्वर्जेन्स प्लान, सघन मिशन इन्द्रधनुष 2.0 जनवरी अभियान (द्वितीय चरण), बाल स्वास्थ्य पोषण माह दिसम्बर के अन्तर्गत जनपद स्तरीय नियोजन एवं समीक्षा, एनिमिया मुक्त भारत के अन्तर्गत अन्तर्विभागीय सहित बैठकें आयोजित की गईं।
जिलाधिकारी कुमार प्रशान्त ने मुख्य विकास अधिकारी निशा अनंत, मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ0 मनजीत सिंह सहित अन्य चिकित्सकों एवं अधिकारियों के साथ बैठक आयोजित कर निर्देश दिए कि सीडीपीओ नियमित आंगनबाड़ी केन्द्रों का निरीक्षण करें। निर्धारित तिथियों में पुष्टाहार का वितरण कराएं। उन्होंने डाटा फीडिंग मंे लापरवाही करने वाली सीडीपीओ के वेतन आहरण पर रोक लगाने के निर्देश दिए हैं। सामुदायिक एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर लम्वित भुगतान तीन दिनों के भीतर अवश्य कर दिया जाए। अगले टीकाकरण के चरण में शत प्रतिशत टीकाकरण किया जाए, कोई भी बच्चा छूटने न पाएं। पैसे के लालच मेें निजी अस्पतालों में अवैध रूप से प्रसव को ले जाने वाली आशाओं को चिन्हित कर इनके विरुद्ध कठोर कार्यवाही की जाए। गर्भवती महिलाओं को प्रसव के लिए सरकारी अस्पतालों में ही भेजा जाए। जननी सुरक्षा योजना अन्तर्गत मिलने वाली धनराशि को समय से प्रसूताओं के खाते में भेजी जाए।



from BT News 24 https://ift.tt/363XGiv

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages