बारिश ने भिगोया हर गांव-शहर शीतलहर से जनजीवन बेहाल, अलाव जलाए जाने की मांग - FULLSKY NEWS

FULLSKY NEWS - India's most trusted Autobloging Blogspot For Latest Breaking News And Headlines

Breaking

Friday, December 13, 2019

बारिश ने भिगोया हर गांव-शहर शीतलहर से जनजीवन बेहाल, अलाव जलाए जाने की मांग

बदायूं।

उत्तर भारत में बारिश कहर बनकर टूटी है। हर गांव शहर  बीती रात से ही तरबतर नजर आया। खेत खलिहान में जलभराव हो गया सड़क के नारों के गड्ढे भी भर गए गरज के साथ कभी छींटे तो कभी तेज बारिश हर आम और खास को मुसीबत बनकर आई। शीत लहर बढ़ जाने के कारण बुजुर्गों और बच्चों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। बिल्सी नगर में बाजार खुलने के बावजूद भी  बेरौनक रहे। लोग जरूरी काम से ही घर से बाहर निकले। किसानों को ओलो का भय बना रहा। बारिश  के साथ-साथ बिजली कड़कती रही और लोगों को डराती रही।

शीत लहर के चलते गरीबों ने बारिश रुकने के बाद अलाव जलाए जाने की मांग तहसील व नगर पालिका प्रशासन से की है बारिश के कारण कल शाम से अब तक खुले में कोई स्थान ऐसा नहीं रहा जहां अलाव जलाया जा सके।



from BT News 24 https://ift.tt/2EgKCty

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages