बदायूं।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद बदायॅू के निर्देशन में वांछित /वारंटियों/शान्ति व्यवस्था भंग व जुआ खेलने वालों के विरुद्ध चलाये गये अभियान के दौरान की गयी कार्यवाही आज दिनॉक 02.01.2020 को थाना उसावा पुलिस द्वारा सघन चैकिंग अभियान के दौरान 01ब्रजेश पुत्र ओमप्रकाश नि0 वार्ड नं0 11 कस्बा व थाना उसावाँ 2. मुरारी पुत्र रामनाथ नि0 वार्ड नं0 11 कस्बा व थाना उसावाँ 3. वॉवी उर्फ सत्यम पुत्र मुनगपाल नि0 वार्ड न0 7 कस्बा व थाना उसावाँ जिला बदायूँ 4. कुलदीप पुत्र प्रेमपाल नि0 वार्ड नं0 7 कस्बा व थाना उसावाँ जिला बदायूँ 5. दिनेश पुत्र जयपाल नि0 वार्ड नं0 5 कस्बा व थाना उसावाँ बदायूँ को समय 16.30 बजे खण्डहर राजानगला तिराहा वहद जंगल कस्बा उसावाँ से जुआ खेलते हुए मय 52 ताश के पत्ते व माल फड़ 240 रूपये व जामा तलाशी अभि0गण 500 रूपये कुल 740 रूपये के साथ गिरफ्तार किया गया। जिसके सम्बन्ध में थाना हाजा पर मु0अ0सं0 02/2020/ 13 जी एक्ट पंजीकृत किया कार्यवाही की गयी। उक्त अभियान के अन्तर्गत थाना जरीफनगर पुलिस द्वारा 04 नफर अभियुक्त जिसमें पार्टी प्रथम के 1.मुन्नालाल पुत्र रामभरोसे व 2.रामवीर पुत्र रामभरोसे निवासीगण ग्राम मदारपुर थाना जरीफनगर बदायूं 3.कुलदीप पुत्र रामवीर व 4.अशोक पुत्र रूपराम निवासी ग्राम मदारपुर थाना जरीफनगर बदायूं को शांति व्यवस्था भंग करने को लेकर धारा 151/107 /116 सीआरपीसी में गिरफ्तार किया गया। *थाना फैजगंज बेहटा पुलिस* द्वारा 2 पर अभियुक्त गुड्डू पुत्र गंगा सहाय वार्ड नंबर 6 व बुद्धसेन पुत्र किशनलाल वार्ड नंबर 1 कस्बा व थाना फैजगंज बेहटा जिला बदायूं द्वारा शांति व्यवस्था भंग करने के आरोप में अंतर्गत धारा 151 सीआरपीसी में गिरफ्तार किया गया तथा वजीरगंज पुलिस* द्वारा 2 नफर अभियुक्त 1.नेम चंद्र पुत्र लीलाधर 2.राजकुमार पुत्र नेम चंद्र निवासी गण ब्योली थाना वजीरगंज जनपद बदायूं को शांति व्यवस्था भंग होने की आशंका के दृष्टिगत गिरफ्तार किया गया जिनका चालान अंतर्गत धारा 151 सीआरपीसी में कर अभियुक्तगण को गिरफ्तार किया गया।
उपरोक्त अभियान के दौरान थाना वजीरगंज पुलिस द्वारा वांछित/वारंटी अभियुक्तों की गिरफ्तारी के अभियान के अंतर्गत 1 नफर अभियुक्त वीरपाल पुत्र तोताराम निवासी रजलामाई थाना वजीरगंज जिला बदायूं संबंधित वाद संख्या 830/ 18 धारा 147 324/ 452/504/427 भादवि में चल रहे वांछित को गिरफ्तार किया गया । उपरोक्त अभियान के अन्तर्गत गिरफ्तार अभियुक्तों को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया, पेश करने के उपरान्त जेल भेज दिया गया ।
from BT News 24 https://ift.tt/2ZJwClY
No comments:
Post a Comment