बदायूं।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में गौ हत्या के आरोपियों के विरुद्ध एनएसए की कड़ी कार्यवाही की गयी। थाना अलापुर पुलिस द्वारा दिनाॅक 30.11.2019 को मु.0अ0सं0400/19 धारा 3 /5 /8 गोवध निवारण अधिनियम के अंतर्गत थाना अलापुर पुलिस द्वारा दिनांक 30.11.2019 को गौवध करते चार अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया था जिसके पश्चात गौकशी की सूचना को लेकर धर्म विशेष के लोगो में काफी आक्रोश था अभियुक्तगण द्वारा जमानत हेतु प्रयास किये जा रहे थे जिसको लेकर धर्म विशेष के लोग उत्तेजित थे। जिस पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद बदायॅू द्वारा थाना प्रभारी अलापुर कृष्ण गोपाल शर्मा को अभियुक्तगण के विरूद्व कड़ी निरोधात्मक कार्यवाही हेतु निद्रेशित किया गया था। आज दिनाॅक 02.01.2020 थाना प्रभारी अलापुर कृष्ण गोपाल शर्मा द्वारा एनएसए की कार्रवाई की गई पूर्व में अभियुक्तगणों के पास से 50 किलो गोवंश के पशु का मांस व खाल 5 छुरी एक लकड़ी का गुटका बरामद किया। सूचना के आधार पर चार व्यक्ति अमरूद के बाग में गोवंश पशु कटान कर रहे थे तुरंत मौके पर अलापुर पुलिस द्वारा घेराबन्दी कर गिरफ्तार किया था, जिनके नाम पता पूछने पर अभि0 01 नदीम पुत्र कल्लू (उम्र 25 वर्ष) अभि0 2 रफत पुत्र इशराक अली (उम्र 35 वर्ष) अभि03 अंसार अली पुत्र गफ्फार खान (उम्र 38 वर्ष) अभि04 जुबेर उर्फ गुड्डू पुत्र अजीमुद्दीन (उम्र 40 वर्ष)निवासी वार्ड नंबर 21 कस्बा ककराला थाना अलापुर जनपद बदायूं। जामा तलाशी लेने पर इनके कब्जे से बरामद शुदा गौ0पशु माॅस खाल व छूरी लकड़ी का गुटका आदि को कब्जे में लेकर, तथा अभियुक्तों को हिरासत में लेकर जेल भेजा गया था। अलापुर पुलिस द्वारा कड़ी कार्यवाही करते हुए उपरोक्त अभियुक्तगणों पर आज दिनाॅक 02.01.2020 को एनएसए में निरूद्व कर दिया गया है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद बदायॅू द्वारा थाना अलापुर पुलिस द्वारा किये गये सराहनीय कार्य की प्रशंसा की, भविष्य में यदि कोई गौकशी करता या गौवंशीय पशु की हत्या करते पाया जाता है या ऐसा कोई प्रकरण आता है तो उसके विरूद्व गैंगस्टर / एनएसए जैसी कड़ी कार्यवाही की जायेगी जनपद में गौकशी करने वालो को किसी भी दशा में वख्शा नही जायेगा।
from BT News 24 https://ift.tt/2FcJWWT
No comments:
Post a Comment