बदायूं के विभिन्न थानों में पिछले 24 घंटे में विभिन्न आपराधिक मामलों में 10 दबोचे - FULLSKY NEWS

FULLSKY NEWS - India's most trusted Autobloging Blogspot For Latest Breaking News And Headlines

Breaking

Saturday, January 4, 2020

बदायूं के विभिन्न थानों में पिछले 24 घंटे में विभिन्न आपराधिक मामलों में 10 दबोचे

बदायूं।

विभिन्न थाना क्षेत्रों से वांछित /वारंटी एवं शांतिभंग करने पर कुल 07 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार त्रिपाठी जनपद के निर्देशन में वांछित अपराधियो की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के अंतर्गत प्रभारी निरीक्षक थाना सहसवान द्वारा हमराही पुलिसकर्मियों के साथ विगत 05 माह से वांछित चल रहे गौवंशीय पशुओं के बध व पुलिस मुठभेड़ के अपराधों में लिप्त अभियुक्त तस्लीम पुत्र सलीम निवासी भवानीपुर खल्ली थाना सहसवान को गिरफ्तार किया गया।  अभियान के दौरान थाना फैजगंज बैहटा* पुलिस द्वारा एक नफर अभियुक्त राजेश पुत्र जागन सिंह निवासी मुंडिया धुरेकी थाना फैजगंज बेहटा बदायूं द्वारा शांति व्यवस्था भंग करने के आरोप में अंतर्गत धारा 151 सीआरपीसी में गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय बिसोली भेजा जा रहा है। अभियान के दौरान थाना जरीफनगर पुलिस द्वारा 2 नफर अभियुक्त 1. गिरीश पुत्र धर्मपाल यादव तथा 2. सुमदेश पुत्र रक्षपाल यादव निवासी गण ग्राम समसपुर भूड थाना जरीफनगर जिला बदायूं को शांतिव्यवस्था भंग करने के लेकर धारा 151.107.116 सीआरपीसी में गिरफ्तार किया गया । थाना मूसाझाग पुलिस द्वारा 03 नफर अभियुक्त 1. रविंद्र पुत्र सुल्तान व 2. अरविंद पुत्र सुल्तान निवासी गण मल्लापुर थाना मूसाझाग जनपद बदायूं द्वारा शिशुपाल पुत्र शिशुभान व शकुंतला पत्नी शिशुभान निवासी गण मल्लापुर थाना मूसाझाग जनपद बदायूं के साथ मारपीट की गई थी तथा पुनः उपरोक्त अभियुक्त गणों द्वारा फिर से आमदा फसाद करने पर मूसाझाग पुलिस द्वारा आज दिनांक 04.01.2020 को दोनों नफर अभियुक्त संबंधित धारा 151/107/116 सीआरपीसी में गिरफ्तार किया गया । एथाना मूसाझाग पुलिस द्वारा दिनॉक-04/01/2020 को कॉल विपिन कुमार पुत्र मटरू लाल ने 112 नंबर पर घर में आग लगने की सूचना दी थी जिस पर पीआरवी 1311 व थाना पुलिस मौके पर पहुंची थी थाना पुलिस द्वारा पूछताछ की गई तो कॉलर विपिन कुमार व उसके भाइयों में जमीन को लेकर आपसी विवाद चल रहा है जिसके संबंध में कॉलर ने झूठी सूचना दी थी इस संबंध में थाना मूसाझाग पुलिस द्वारा अभियुक्त विपिन पुत्र मटरू लाल निवासी पस्तोर थाना मूसाझाग जनपद बदायूं संबंधित धारा 151/107/116 सीआरपीसी में गिरफ्तार किया गया।
उपरोक्त अभियान के अन्तर्गत गिरफ्तार अभियुक्तों को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया, पेश करने के उपरान्त जेल भेजा गया *जनपद में विभिन्न थानों द्वारा अवैध शस्त्र रखने व बनाने वाले अभियुक्तो के विरूद्व चलाये गये अभियान के दौरान कुल 03 अभियुक्तों को गिरफ्तार किये जाने के सम्बन्ध में।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार त्रिपाठी जनपद बदायॅू के निर्देशन में अवैध शस्त्र रखने व बनाने वाले अभियुक्तो की गिरफ्तारी अभियान के दौरान थाना मूसाझाग पुलिस द्वारा अभि. मुनीश पुत्र डोरीलाल नि0 काला कूड़ा थाना मूसाझाग जनपद बदायूँ को 1 अदद नाजायज चाकू के साथ ग्राम माहोरा से गिरफ्तार किया गया। जिसके सम्बन्ध में थाना मूसाझाग पर मु0अ0सं0- 03/2020 धारा – 4/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत किया गया । तथा उक्त अभियान के अन्तर्गत थाना उसहैत पुलिस द्वारा अभियुक्त पप्पू पुत्र अबे मियां अंसारी निवासी पंखा खेड़ा मदनापुर जिला शाहजहांपुर को 1 अदद नाजायज चाकू के साथ गिरफ्तार किया गया, जिसके सम्बन्ध में मुकदमा अपराध संख्या 7/2020 धारा 4 /25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत किया गया। तथा उपरोक्त अभियान के अन्तर्गत थाना जरीफनगर पुलिस द्वारा टीम गठित कर 1 नफर अभियुक्त आस मोहम्मद पुत्र जफर मोहम्मद निवासी ग्राम पहाड़पुर थाना फैजगंज बेहटा बदायूं को 1 अदद नाजायज चाकू के साथ गिरफ्तार किया गया,जिसके संबंध में थाना जरीफनगर पर मुकदमा अपराध संख्या 1/2020 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत किया गया ।
उपरोक्त गिरफ्तार अभियुक्तों को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया,पेश करने के उपरान्त जेल भेज दिया गया ।



from BT News 24 https://ift.tt/2tvb40m

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages