बिल्सी।
लॉक डाउन में हरियाणा से यहां आए 110 मजदूरों को 14 दिन के लिए पुलिस ने क्वॉरेंटाइन किया है। पुलिस इंस्पेक्टर बिल्सी धर्मेंद्र कुमार ने बताया 110 मजदूरों में 81 मजदूर इस्लाम नगर के जेडएस स्कूल में रोके गए हैं तो 29 मजदूर बिल्सी के भू देवी इंटर कॉलेज के भवन में क्वॉरेंटाइन किए गए हैं। बिल्सी में रोके गए 29 मजदूरों में 8 मुस्लिम और 21 हिंदू हैं। इन सभी की कोरोना जांच होगी। स्वास्थ्य परीक्षण के उपरांत अगर यह कोविड19 से ग्रसित नहीं होंगे तब भी इन्हें 14 दिन क्वॉरेंटाइन किया जाएगा। यह सभी बिल्सी तहसील और आसपास के गांव के निवासी हैं।
from BT News 24 https://ift.tt/2YbanHb
No comments:
Post a Comment