बदायूं।
विष्णु भगवान के छठे अवतार भगवान परशुराम के जन्मोत्सव पर जनपद में श्रद्धालुओं ने परशुराम जन्मोत्सव अपने अपने घरों पर ही पूजन कर प्रसाद वितरण करके मनाया। प्रातः वेला में भगवान परशुराम ब्राह्मण धर्मशाला में ज्योतिषाचार्य एवं ज्योतिर्विद पंडित गिरीश कुमार शर्मा ने भगवान परशुराम की प्रतिमा को स्नान कराने के बाद विधिवत पूजन-अर्चन किया एवं भगवान को हलवा का भोग लगाकर धर्मशाला में मौजूद पुलिस बल आदि को वितरित किया।
बताते चले कि गत कई वर्षों से ब्राह्मण महासभा बदायूँ द्वारा भगवान परशुराम जन्मोत्सव पर प्रत्येक वर्ष धर्मशाला में कार्यक्रम एवं नगर में भव्य शोभायात्रा निकाली जाती रही है परन्तु इस वर्ष देश में कोरोना संक्रमण के चलते राष्ट्रहित में संस्था के पदाधिकारियो द्वारा अपने घरों पर रहकर ही जन्मोत्सव मनाने का आह्वान किया गया था। 
संस्था के अध्यक्ष राम शंकर भारद्वाज, राहुल चौबे, अजय मिश्रा, नत्थू लाल पाराशरी, सुरेंद्र उपाध्याय, कौशलानन्द पांडेय, सुमित मिश्रा, दिनेश शर्मा एवं मीडिया प्रभारी आयुष भारद्वाज समेत तमाम अनुयाइयों ने घरों पर विधिवत पूजा अर्चना कर प्रसाद वितरण किया एवं सभी श्रद्धालुओं से सन्ध्याकाल में घरों पर कम से कम 5 दीप प्रज्ज्वलित करने का भी आह्वान किया।
from BT News 24 https://ift.tt/3aIGGQp
No comments:
Post a Comment