कोई भूखा नही रहेगा मेरा वादा है- डॉ संघमित्रा मौर्य - FULLSKY NEWS

FULLSKY NEWS - India's most trusted Autobloging Blogspot For Latest Breaking News And Headlines

Breaking

Thursday, April 23, 2020

कोई भूखा नही रहेगा मेरा वादा है- डॉ संघमित्रा मौर्य

बिल्सी-बदायूँ की सांसद डॉ संघमित्रा के निर्देशन में बदायूँ लोकसभा में लगातार भोजन के पैकेट का वितरण जोरो से चल रहा है डॉ संघमित्रा मौर्य के निर्देशन में बिल्सी विधानसभा के बिल्सी नगर एवं ग्रामीण क्षेत्र में लगातार भाजयुमो जिला उपाध्यक्ष, शेखर सक्सेना,नगर उपाध्यक्ष सूर्यप्रकाश देवल,मंडल मंत्री आशीष सक्सेना,रजत शर्मा,हरवंश बशिष्ठ, मनोज ठाकुर भोजन के पैकेट का वितरण कर रहे है

आज भी शेखर सक्सेना ने अपनी टीम के साथ बिल्सी नगर में भोजन के पैकेट का वितरण किया सक्सेना ने बताया कि आदरणीय सांसद जी का कहना कि कोई भी व्यक्ति भूखा नही रहे एवं हर गरीब एवं असहाय व्यक्तियों का सहयोग निरंतर जारी है और जारी रहेगा उनका कहना कि यह मदद नही सहयोग है उन्होंने बदायूँ की जनता से अपील की कि इस मुश्किल घड़ी में शासन एवं प्रशासन का पूर्ण सहयोग करें



from BT News 24 https://ift.tt/2VQtUd9

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages