किसान नेता राजेश सक्सेना ने दी चेतावनी बिजली बिल माफी और डीजल सस्ता देने पर विचार करे सरकार - FULLSKY NEWS

FULLSKY NEWS - India's most trusted Autobloging Blogspot For Latest Breaking News And Headlines

Breaking

Thursday, April 23, 2020

किसान नेता राजेश सक्सेना ने दी चेतावनी बिजली बिल माफी और डीजल सस्ता देने पर विचार करे सरकार

बदायूं।
भारतीय किसान यूनियन ने कोरोना वायरस के चलते लॉक डॉन में किसानों को सस्ता डीजल व विद्युत बिल माफ करने की बात रखी। भाकियू के मंडल प्रवक्ता राजेश कुमार सक्सेना अपने आवास चित्रांश नगर में किसानों की समस्याओं पर चिंतन कर रहे थे। उन्होंने कहा- अंतरराष्ट्रीय बाजार में डीजल की कीमत में बहुत गिरावट आई है परंतु हमारे देश की राजनेता सिर्फ लॉक डाउन में जनता को सही बात नहीं बता रहे हैं और सही नीति लागू नहीं कर रहे हैं। इस समय इस बड़ी मुसीबत में किसान ही पूरे देश की नैया पार करने के लिए सबसे आगे है और इस कठिन समय में सिर्फ किसान ही बेड़ा पार कर रहा है। किसानों का दोहन अब भी जारी है उन्होंने नाराजगी जताते हुए कहा कि भारतीय किसान यूनियन ने 17 अप्रैल को अंतर्राष्ट्रीय किसान दिवस पर किसानों के लिए पैकेज की मांग की थी। आज भी सरकार इस तरफ कोई अमली जामा नहीं पहना सकी है क्योंकि किसानों का दोहन और उनका शोषण से पीछे कोई भी सरकार नहीं रही है। इस समय देश बड़ी आपदा से गुजर रहा है। इसलिए किसान शांतिपूर्वक तरीके से देश के नेताओं से मांग करता है कि किसानों का कर्जा किसानों को राहत किसानों को सुविधा किसानों को सस्ता डीजल किसानों का बिजली बिल माफ जैसी योजनाओं को अतिशीघ्र लागू करें ताकि किसान में हिम्मत और साहस आ सके। इस समय किसान नगरी से परेशान है। उसका गन्ने का पैसा का भुगतान सरकारें पिछले 2 वर्षों से नहीं कर रही हैं सिर्फ जुमला बोलकर खाली बातों से काम कर रही हैं। अब यह चलने वाला नहीं है। आगामी दिनों में इस संकट के बादल हटते ही किसानों को फिर से सड़कों पर आने की जरूरत है नगर उपाध्यक्ष सतीश चंद साहू ने भी किसानों की पैकेज की मांग बड़े मजबूती से रखी।



from BT News 24 https://ift.tt/3eGLhWt

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages