मथुरा/वृंदावन।
श्री गुरु कार्ष्णि कृपा धाम ट्रस्ट द्वारा 24 मार्च लाॅकडाउन से ही प्रतिदिन मजदूर एवं निराश्रित असहाय परीवार जिनके पास भोजन की व्यवस्था नहीं है, उनके घर जाकर 10 किलो आटा, 5 किलो चावल, 2 किलो दाल ,1 किलो चीनी 250 ग्राम चाय की पत्ती,1लीटर तेल, 250 ग्राम मिर्च हल्दी जीरा धनिया मसाले आदि कच्चा राशन उपलब्ध करा रहे हैं ।
आज भी गरीब परिवारों को, श्री गुरु कार्ष्णि कृपा धाम की पदाधिकारी मीनाक्षी दत्त के द्वारा सूखा राशन वितरित किया
,अभी तक 145 राशन के पैकेट गरीब परिवारों को उपलब्ध करा चुके हैं।
श्री गुरु कार्ष्णि कृपा धाम ट्रस्ट के द्वारा गाय, बन्दर एवं अन्य जानवरों का केला सन्तरा खीरा लौकी आदि का भंडारा चल रहा है,जिसमें अन्यान्य गोशालाओं में जाकर गायों के लिए भूसा हरा चारा सन्तरा लोकी खीरा आदि की व्यवस्था चल रही हैं।
प्रतिदिन 2000 से 2500 पेकेट बना हुआ भोजन पेकेट बनाकर संत महात्मा, निर्धन, मजदूर असहाय सभी को वितरित किया जा रहा है। सभी सेवाएं निरन्तर जारी है।
from BT News 24 https://ift.tt/3eWKvV5
No comments:
Post a Comment