
कछला।
लाकडाउन का पालन नही हो रहा हैं। दुकानदार अवैध तरीके से जूते चप्पल और रेडीमेड की दुकाने खोलकर बैठ जाते हैं। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दुकाने बन्द कराईं और मुस्लिम नाई अपने घर पर ही लोगो की बाल कटिंग कर रहा है। माउस का प्रयोग नही कर रहा, जिससे मोहल्ला के लोग विरोध करने लगे। जिस पर नाई ने गाली-गलौच करने लगा। 
पुलिस को सख्ती बरतनी चाहिए और भट्टा नगला मे मध्य प्रदेश के इन्दौर से आए हुए लोगों को कोरिनटिन करके डाक्टर ने चौदह दिन के लिए घर पर ही रहने के लिये कहा गया फिर भी लोग बाहर घूमते हुए नजर आ रहे हैं।
इधर नगर पंचायत के कर्मचारी और पुलिस ने दुकाने बंद कराईं। मेडिकल के लिए सुबह- दस बजे से शाम पांच बजे तक खोलने के लिए कहा गया। पुलिस चौकी इंचार्ज ललित शर्मा द्वारा पुलिस बल चौराहे पर तैनात किये गये।
* संजय कश्यप
from BT News 24 https://ift.tt/35fwFc7
No comments:
Post a Comment