उघैती बदायूं उघैती थाना क्षेत्र कस्बा में देश में कोरोना संक्रमण से निपटने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश में 3 मई तक लॉक डाउन किया है लॉक डाउन को अमल में लाने के लिए प्रशासन लगातार शक्ति कर रहा है वही कल यानी शनिवार से पवित्र माह रमजान की शुरुआत हो रही है इसलिए उघैती कस्बा मस्जिद के इमाम ताहिर हुसैन ने सभी लोगों से घरों में नवाज व, इबादत करने की बात कही है उन्होंने बताया अल्लाह ताला से हर नमाज में दुआ मांगो कि हमारे मुल्क से कोरोनावायरस नाम की बीमारी का खात्मा हो जाए और हमारा मुल्क पहले की तरह खुशहाल और अच्छा हो जाए शाही इमाम ने बताया लॉग डान ही इस बीमारी को खत्म करने का तरीका है इसलिए सोशल डिस्टेंस का विशेष ध्यान रखें और घरों में ही नवाज पढे रमजान रखें अल्लाह से दुआ करें इसी बीच उन्होंने सभी लोगों से शासन प्रशासन की मदद करने की गुहार लगाई है सभी ने इमाम साहब की बात मानकर कसम उठाई कि हम सभी घर पर ही रहकर नवाज ताराबी रमजान रखेंगे और शासन प्रशासन का साथ देंगे
इस मौके पर जावेद अली फरहत उस्मानी नवेद आलम अंसारी, सद्दाम उस्मानी शादाब अंसारी आरिफ अंसारी सलमान अंसारी मुबारक अली शाहरुख अली आमिर मैनुद्दीन उस्मानी नाजिम उस्मानी शरीफ मकसूदी फुरकान मकसूदी फूले हसन उस्मानी अनवर उस्मानी , गुल मोहम्मद उस्मानी और क्षेत्र के सभी बस्ती के लोग
from BT News 24 https://ift.tt/3azzdmn
No comments:
Post a Comment