बिल्सी।
उप जिलाधिकारी बिल्सी के एक आदेश के अनुसार कल शनिवार से पांच मेडिकल स्टोर समयबद्ध और सशर्त खोले जाने के आदेश के बाद नगर के अन्य मेडिकल स्टोर स्वामियों में गुस्सा फैल गया। उनका कहना था जिस अथॉरिटी से उनके मेडिकल स्टोर्स संचालित है उसी अथॉरिटी से बिल्सी नगर के करीब दो दर्जन से अधिक मेडिकल स्टोर चल रहे हैं। ऐसे में केवल 5 मेडिकल स्टोरों को कृपा पात्र बनाया जाना उचित नहीं होगा। मेडिकल एसोसिएशन का तर्क था एक ही स्थान पर तीन-तीन मेडिकल स्टोर खोले जाने की अनुमति मिली है, वहीं जो पृथक स्थानों पर हैं। इससे सोशल स्टैंसिल टूटेगी तो वही कम स्टोर्स खोलने पर आम लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ेगा। इस प्रकरण को लेकर गुस्साए मेडिकल स्टोर के स्वामी अपनी एसोसिएशन के माध्यम से एसडीएम बिल्सी से मिले और अपनी बात रखी पांच मेडिकल स्टोर ही खोले जाने पर तीखी प्रतिक्रिया भी व्यक्त की। इसके बाद एसडीएम बिल्सी ने समस्या समाधान का आश्वासन दिया और कल शनिवार को एसोसिएशन के पांच लोगों को वार्ता के लिए आमंत्रित किया। मेडिकल एसोसिएशन बिल्सी के सचिव कुशलेश वार्ष्णेय के नेतृत्व में एसडीएम से इस मुलाकात के बाद मेडिकल स्टोर स्वामी फिलहाल संतोष किए बैठे हैं। उनका कहना है कि समाधान नहीं हुआ तो वह उच्चाधिकारियों से संपर्क करेंगे।
from BT News 24 https://ift.tt/3eNOPWL
No comments:
Post a Comment