सांसद डॉ. संघमित्रा मौर्य द्वारा बिल्सी में वितरित कराई गई राहत सामग्री - FULLSKY NEWS

FULLSKY NEWS - India's most trusted Autobloging Blogspot For Latest Breaking News And Headlines

Breaking

Friday, April 24, 2020

सांसद डॉ. संघमित्रा मौर्य द्वारा बिल्सी में वितरित कराई गई राहत सामग्री

बिल्सी।
बदायूँ की सांसद डॉ संघमित्रा मौर्य निरन्तर बदायूँ की जनता की सेवा में लगी हुई है उनके निर्देशन खाने के पैकेट का वितरण निरन्तर चल रहा है बिल्सी भाजयुमो जिला उपाध्यक्ष शेखर सक्सेना,नगर उपाध्यक्ष सूर्यप्रकाश देवल,मंडल मंत्री आशीष सक्सेना,हरवंश बशिष्ठ ने सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए निरन्तर खाने के पैकेट का वितरण कर रहे है आज बिल्सी में भाजयुमो जिला उपाध्यक्ष शेखर सक्सेना ने अपनी टीम के साथ बदायूँ सांसद संघमित्रा मौर्य द्वारा उपलब्ध कराई गई रहात सामग्री जरूरतमंदों को वितरित की इस मौके पर शेखर सक्सेना ने बताया कि दीदी सांसद डॉ संघमित्रा मौर्य का पूरा प्रयास है कि राहत सामग्री एवं भोजन के पैकेट प्रत्येक जरूरतमन्द तक पहुँचे। जिससे कोई भूखा न रहे सांसद जी का कहना है कि बदायूँ जिले की जनता के साथ इस मुश्किल घड़ी में हर कदम पर उनके साथ है
यह मदद नहीं सहयोग।
परिस्थितियां कठिन है पर कोई भूखा नहीं सोएगा।रात दिन बस यही प्रयास जारी है। सांसद जी का कहना कि वह बदायूँ की जनता उनका परिवार वह हर मुश्किल कदम पर वह उनके साथ खड़ी है बदायूँ सांसद ने जनता से अपील की कि जनता लॉकडॉउन का पालन करे एवं प्रशासन का सहयोग करे,घर से अनावश्यक न निकले यदि किसी आवश्यक कार्य हेतु निकले तो मास्क प्रयोग करे एवं सेनेटाइजर का प्रयोग करें ।



from BT News 24 https://ift.tt/3cJ3a4V

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages