बदायूं।
जनपद में कोरोना संक्रमण के चलते लॉक डाउन है। लोगों को आवश्यक वस्तुओं की उपलब्धता, महंगाई, कालाबाजारी पर अंकुश लगाने जैसे तमाम वायदे सरकार कर चुकी है लेकिन आज के हालात जहां गरीब और मध्यम वर्ग को सता रहे हैं, वही किसान भी अपनी मुख्य फसल गेहूं का विक्रय करने और खाद बीज खरीदने के लिए अपने सम्मान को नहीं बचा पा रहा है। तमाम
लोगों से बात करने के बाद पता चला कि अनाज, साग-सब्जी आवश्यक वस्तुएं, निर्माण की सामग्री की कीमत आज आसमान छू रही हैं। किसानों को खाद बीज की दुकानें भी बंद मिलती हैं अनाज बेचने जाता है तो अपना सम्मान बरकरार भी नहीं रख पाता। पुलिस के डंडे का खौफ इन पर भारी पड़ रहा है। कोरोना जैसे संक्रमण के कारण लॉक डाउन का परिपालन होना बहुत जरूरी है लेकिन जो समस्याएं हैं उनका भी समाधान होना चाहिए।
from BT News 24 https://ift.tt/2x5xNlX
No comments:
Post a Comment