बदायूं।
पूर्व मंत्री आबिद रजा ने बदायूं की आवाम को रमजान शरीफ की मुबारकबाद देते हुए मुसलमानों से अपील की रमजान शरीफ के पाक महीने में सभी मुसलमान जिन पर रोजा फर्ज है और रोजा रखें। नमाज व तराबीह मस्जिदों में न जाकर अपने अपने घरों पर ही पढ़ें। जकात देकर गरीबों की मदद करें। अल्लाह की इबादत करें। दुआ करें। कोरोना से हमारे देश दुनिया को निजात मिले। कोरोना की महामारी से इंसानों को जल्द से जल्द छुटकारा मिले क्योंकि रोजादार की दुआ अल्लाह जल्दी कुबूल करता है। रमजान के महीने में लॉकडाउन का पालन करें क्योंकि लॉकडाउन व सोशल डिस्टेंस कोरोना से बचने के लिए एवं आपकी सुरक्षित जिंदगी के लिए एक बेहतर कदम है।
from BT News 24 https://ift.tt/2zt032P
No comments:
Post a Comment