चंदौसी/संभल।
रजपुरा में रह रहे राशिद अली पुत्र छुन्नन अली उम्र 33 वर्ष के कोरोना वायरस (कोविट-19) की जांच पॉजिटिव पाए जाने के कारण संक्रमण के बचाव की दृष्टि से उक्त मरीज के रजपुरा में स्थित निवास स्थान के 1 किलोमीटर की परिधि को कंटेनमेंट जॉन घोषित किया गया है। क्षेत्र में 1942 घरों (जनसंख्या 11652 लोग) को
सेनीटाइज करने। इन घरों में रह रहे लोगों का मेडिकल परीक्षण कराने और फैसिलिटी और होम क्वॉरेंटाइन कराने के लिए राजस्व मेडिकल पुलिस की 19 टीमें बनाई गई हैं और 8 सुपरवाइजर लगाए गए हैं। आपत्ति काल के लिए भी सभी सुविधाएं तैयार रखी गई हैं। जिलाधिकारी संभल ने सभी नागरिकों का आह्वान किया है कि वह समुचित दूरी बनाए रखते हुए और मास्क का उपयोग कर खुद भी बचें और दूसरों को भी इस संक्रमण से बचाएं। लॉक डाउन का उल्लंघन करने पर उन्होंने कठोर कानूनी कार्रवाई की चेतावनी भी दी है।
from BT News 24 https://ift.tt/3eN43LS
No comments:
Post a Comment