आइए जानते हैं आकाश, चांद, सूरज और सितारों के सपने कैसे होते हैं, क्या होता है इनके दिखने का संकेत...
अगर आप सपने में खुद को आकाश में उड़ते हुए देखें तो यह धन की प्राप्ति का संकेत है।
यदि आप खुद को आकाश से गिरते हुए देखते हैं तो इसका अर्थ कार्य में हानि तथा बुरे कार्यों में फंसने का संकेत है।
स्वप्न में टूटते तारे को देखना लाभदायक तथा सभी इच्छाओं के पूर्ण होने तथा शुभ समाचार मिलने का संकेत है।
स्वप्न में आप स्वयं को आकाश के निकट पहुंचते हुए देखते हैं तो यह आपको जीवन के सभी प्रकार के सुख तथा आनंद की प्राप्ति होने का संकेत समझा जा सकता है।
सपने में चांद का दिखाई देना इसका अर्थ आने वाले समय में आपको मान-सम्मान, प्रतिष्ठा, ख्याति प्राप्त होने का संकेत है।
सपने में आकाश देखना मतलब मान-सम्मान में बढ़ोतरी तथा पुत्र प्राप्ति होने का संकेत है।
सपने में सितारों को या तारे को दूर जाते देखना शुभ सूचना देने वाला स्वप्न माना जाता है। यह कार्य में बड़ी सफलता का सूचक है।
सपने में सूरज या सूर्य को उगते हुए देखते हैं, इसका मतलब है कि आपको कार्य में सिद्धि प्राप्त होगी।
सपने में तारे जगमगाते देखना किसी शुभ सूचना का संकेत हैं, जो व्यवसाय में मुनाफा होने की पूर्व सूचना समझा जा सकता है।
सपने में आधा या टूटा चांद देखना किसी बड़े रोग से ग्रस्त होने का सूचक है।
सपने में समुद्र तट से चांद के दर्शन करना सौभाग्य प्राप्ति का संकेत है।
बहुत सारे तारों का एकसाथ सपने में दिखना शुभ तथा कार्य में आने वाली बाधाओं का दूर होने का संकेत हैं।
सपने में तारा डूबता हुआ दिखाई देना अशुभ संकेत है।
सपने में सूर्यदेव का आना जीवन में नई चीजों के आने का संकेत हैं। यह संघर्ष करके समाज में अपनी अच्छी छवि स्थापित करने का भी संकेत है।
from ज्योतिष https://ift.tt/kxLhNgV
via IFTTT
No comments:
Post a Comment