Vastu Tips: घर के मंदिर में पूजा की थाली इस दिशा में रखेंगे तो खुशी के साथ आएगी समृद्धि - FULLSKY NEWS

FULLSKY NEWS - India's most trusted Autobloging Blogspot For Latest Breaking News And Headlines

Breaking

Tuesday, July 19, 2022

Vastu Tips: घर के मंदिर में पूजा की थाली इस दिशा में रखेंगे तो खुशी के साथ आएगी समृद्धि

Puja ki Thali: यदि आप घर में पूजा करते हैं और पूजाघर बना हुआ है तो पूजा के कई नियम है। जैसे दीपक किस ओर प्रज्वलित होगा, प्रसाद किस ओर रखा जाएगा। उसी तरह पूजा की थाली रखने की भी दिशा तय है। अत: जब भी पूजा करें तो यह जरूर जान लें कि पूजा समग्री और पूजा की थाली किस ओर रखना है।

 

1. पूजा की थाली पीतल, तांबे या चांदी की होना चाहिए।

 

2. पूजा की थाली उत्तर दिशा की ओर रखना चाहिए।

 

3. पूजाघर या मंदिर उत्तर या ईशान दिशा में है तो थाली को उत्तर दिशा में रखें।

 

4. भगवान को भोग लगाने वाली थाली को उनके दाएं हाथ ओर रखें।

 

5. पूजा की थाली आप घर के किसी भी आग्नेय, दक्षिण या नैऋत्य कोने में न रखें।

 

6. पूजा की थाली को गंदा न रखें। उसे समय समय पर साफ करते रहें।



from ज्योतिष https://ift.tt/8TshLm3
via IFTTT

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages