1. किसी भी नाग को किसी भी तरह से ना सताएं।
2. इस दिन भूमि की खुदाई नहीं करते हैं।
3. इस दिन साग काटने की भी मनाई है।
4. इस दिन हल चलाना या जुताई कराना भी मना है।
5. इस दिन सुई धागे से किसी तरह की सिलाई भी नहीं की जाती है।
6. इस दिन तवा और लोहे की कड़ाही आदि पर भोजन नहीं पकाया जाता है।
7. किसान लोग अपनी नई फसल का तब तक उपयोग नहीं करते जब तक वह नए अनाज से नाग की बांबी को रोट न चढ़ाएं।
8. नाग पंचमी पर जीवित नाग की पूजा न करें बल्कि मूर्ति की पूजा करें। बांबी की पूजा करते हैं।
9. कहते हैं कि सांप या नाग के लिए दूध जहर समान होता है जिसके चलते बाद में उनकी मृत्यु हो जाती है। अत: नाग को दूध न पिलाएं।
10. बिना शिवजी की पूजा के नागों की पूजा नहीं की जाती है। नागों की स्वंतत्र पूजा नहीं होती। उनकी शिवजी के आभूषण के रूप में ही पूजा होती है।
from ज्योतिष https://ift.tt/JjRqaD2
via IFTTT
No comments:
Post a Comment