चैत्र नवरात्रि में लौंग का सरल उपाय, आपको कर देगा मालामाल - FULLSKY NEWS

FULLSKY NEWS - India's most trusted Autobloging Blogspot For Latest Breaking News And Headlines

Breaking

Thursday, March 23, 2023

चैत्र नवरात्रि में लौंग का सरल उपाय, आपको कर देगा मालामाल

Navratri me laung ke upay: वर्ष में चैत्र, आषाढ़, माघ और आश्‍विन में नवरात्रि का पर्व मनाया जाता है। 22 मार्च 2023 से चैत्र नवरात्रि प्रारंभ हो गई है। चैत्र नवरात्रि में माता की साधना का फल तुरंत मिलता है। इस नवरात्रि में व्रत रखने वाले को जमीन पर सोना चाहिए। कन्याओं को भोजन कराना चाहिए और उनकी पूजा कर उन्हें दक्षिणा देना चाहिए। आओ जानते हैं कि नवरात्रि में लौंग के उपाय से क्या होगा।

 

  • नवरात्रि में हर दिन लौंग का दान करना चाहिए। ऐसा करने से घर में खुशियां आती हैं।
  • नवरात्रि में शिवलिंग पर रोजाना लौंग का जोड़ा चढ़ाएं। ऐसा करने से राहु और केतु के अशुभ प्रभाव दूर होते हैं।
  • घर में हमेशा कलेश रहता है तो एक पीले कपड़े में लौंग का एक जोड़ा बांधकर इसे घर के किसी कोने में टांग दें।
  • दो लौंग को तिजोरी में रखने से धन की तंगी नहीं रहती है।
  • दांपत्य जीवन में सामंजस्यता चाहते हैं तो तीन लौंग को लाल कपड़े में बांधकर मां दुर्गा के किसी मंदिर में दान कर दें।
  • मेहनता का फल नहीं मिल रहा है तो हनुमानजी की मूर्ति के सामने चमेली के तेल में लौंग डालकर का दीपक जलाएं। इसके बाद हनुमान और दुर्गा चालिसा का पाठ करें।
  • घर में आर्थिक तंगी रहती है तो माता दुर्गा को गुलाब के फूलों के साथ 2 लौंग पूजा में अर्पित करें।


from ज्योतिष https://ift.tt/spZbcFl
via IFTTT

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages