गरीब जनता जाए तो जाए कहां, एक्सरा मशीन 2 माह से खराब - FULLSKY NEWS

FULLSKY NEWS - India's most trusted Autobloging Blogspot For Latest Breaking News And Headlines

Saturday, June 19, 2021

demo-image

गरीब जनता जाए तो जाए कहां, एक्सरा मशीन 2 माह से खराब

 

गरीब जनता जाए तो जाए कहां एक्सरा मशीन 2 माह से खराब पड़ी है सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र

सहसवान।

नगर की सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सहसवान में बीते 2 माह से बंद पड़ी एक्स-रे मशीन के चलते मरीजों के एक्स- रे फ्री नहीं हो पा रहे हैं जिससे गरीब जनता को स्वास्थ्य सेवा का लाभ नहीं मिल पा रहा है वही वही स्वास्थ सेवा के लिए लंबी चौड़ी भाषण करने वाली सरकार की छवि भी जनता में खराब होती जा रही है ऐसे ही एक शिकायती पत्र प्रदेश मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को नगर एवं  देहात क्षेत्र की जनता ने की हैl

मुख्यमंत्री को प्रेषित शिकायती पत्र में नगर व क्षेत्र की जनता ने बताया कि बीते 2 महा से एक्स-रे मशीन ठेकेदार की लापरवाही के चलते बंद पड़ी है सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर पहुंचे मरीजों को स्वास्थ्य सेवा का लाभ नहीं मिल पा रहा है स्वास्थ्य केंद्र पर पहुंचे मरीजों को एक्स-रे मशीन का लाभ ना होने से उन्हें प्राइवेट लोगों के यहां एक्सरे कराने को मजबूर होना पड़ रहा है पत्र में जनता ने बताया कि एक तरफ प्रदेश सरकार गरीब तबके के लोगों को स्वास्थ्य सेवा देने के लंबे चौड़े भाषण दे रही है तो वहीं ठेकेदार की मनमानी से बीते 2 माह से बंद पड़ी एक्स रे मशीन के कारण एक्स-रे  नहीं हो पा रहे हैंl एक्सरे रूम के टेक्नीशियन ने बताया कि ऊपर के अधिकारियों ब ठेकेदारों के मध्य क्या मामला है यह वही बता पाएंगे हमारा काम अपने रूम में रहकर ड्यूटी अदा करना है जैसे ही मशीन चालू हो जाएगी स्वास्थ्य केंद्र पर आने वाले लोगों को एक्स-रे मशीन का लाभ मिलने लगेगा क्षेत्र की जनता ने प्रदेश मुख्यमंत्री से शीघ्र से शीघ्र एक्स रे मशीन चालू कराए जाने की मांग की है जिससे जनता को स्वास्थ्य सेवा का लाभ मिल सके शिकायती पत्र में चरण सिंह रामचंद्र प्रांशु मंगली हीरालाल छोटू शमशुल प्यारे निजामुद्दीन नसीरुद्दीन गंगू शम्मी प्रहलाद इस्लाम कमल रामबीर प्यारे शिवचरण सांवेर सबीना चंद्र वती चंपा राम लली वह वारी उत्तम प्रकाश आदि के हस्ताक्षर हैं.l

 



from BT News 24 https://ift.tt/3q94wOv

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages