पुरानी पेंशन के लिए बदायूं में कर्मचारी और शिक्षकों की गर्जना - FULLSKY NEWS

FULLSKY NEWS - India's most trusted Autobloging Blogspot For Latest Breaking News And Headlines

Monday, January 21, 2019

demo-image

पुरानी पेंशन के लिए बदायूं में कर्मचारी और शिक्षकों की गर्जना

IMG-20190121-WA0149-300x267बदायूं।
कर्मचारी, शिक्षक, अधिकारी-पुरानी पेंशन बहाली मंच, बदायूॅ के बैनर तले प्रान्तीय आह्वान पर आज दिनांक 21 जनवरी 2019 को जिलाध्यक्ष संजीव शर्मा की अध्यक्षता में पुरानी पेंशन बहाली हेतु मालवीय अध्यापक आवास गृह में विशाल-धरना प्रदर्शन किया गया।
प्रातः 10ः00 बजे से ही पेंशन विहीन कर्मचारी, शिक्षक एवं अधिकारी वर्ग ने यहाॅ पहुॅचना प्रारम्भ कर दिया दोपहर तक हजारों की संख्या में एकत्र लोगों ने वर्तमान सरकार के पुरानी पेंशन बहाली के प्रति रवैये पर रोष व्यक्त कर कड़े विरोध के स्वर में अपनी आवाज बुलन्द की। चेतावनी दी यदि आगामी लोकसभा चुनाव से पहले सरकार ने पुरानी पेंशन बहाल नही की तो उत्तर प्रदेश के सभी पेंशनविहीन कर्मचारी, शिक्षक एवं अधिकारी एकजुट होकर लोकसभा चुनाव सम्पन्न करानें में कोई योगदान करेंगे और कहा कि 2019 में पुरानी
पेंशन देने वाली पार्टी के प्रत्याशी को ही समर्थन देंगे।
धरने का प्रारम्भ ज्ञान की देवी माॅ सरस्वती के चरणों में अभिषेक अनन्त द्वारा वन्दना गीत के साथ पुरानी पेन्शन बहाली हेतु पंक्तियाॅे से निवेदन किया-
जरा तुम पंख देकर तो देखों। ये नभ छोटा न पड़ जाये तो कहना।
जरा पुरानी पेंशन तो देकर के देखो। 2019 में कमल न खिल जाये तो कहना।

प्रदेश मंत्री उ0प्र0 पंचायती राज ग्रामीण सफाई कर्मचारी संघ ने कहा कि वर्तमान सरकार द्वारा सबका साथ सबका विकास नारा एक ढोंग है क्योंकि यें खुद पुरानी पेंशन लेते हैं और हमें नई थमाते हैं।
उन्होने कहा कि
‘मिट गये और मिट जायेंगे ओ0पी0एस0 मिटाने वाले,
अभी तो जिन्दा है पुरानी पेंशन पाने वाले’।

अनिल यादव, प्रवक्ता राष्टीय पेन्शन अधिकार आन्दोलन, ने कहा कि पिछले दिनों सरकार ने हमारे द्वारा पेन्शन बहाली की जोरदार मांग करनें पर उच्च स्तरीय कमेटी का गठन कर उसके बाद कोई ठोस निर्णय न लेकर हमारें साथ विश्वासघात किया। इस बार जब तक यह बहाल नही होगी तब तक आन्दोलन जारी रहेगा।

वरिष्ठ ए0बी0आर0सी0 फरहत हुसैन ने सभी को एकजुट होने को प्रेरित करते हुए कहा कि इस देश पर राज वही करेगा जो पुरानी पेंशन बहाल करेगा।

औघौगिक प्रशिक्षण संस्थान के अभिमत राम नें कहा कि सभी लोग निश्चिंत रहे जिस प्रकार सरकार ने जनमानस की सोच के परे स्वर्ण आरक्षण लागू किया उसी प्रकार पुरानी पेंशन भी बहाल करेगी।

जिला अमीन संघ के रामवीर सिंह ने आग्रह किया कि सरकार का काम हमारी एकता को तोड़ने का है यह हम सबका नैतिक दायित्व है कि सभी संगठन एकजुट होकर अपने अधिकार हेतू लड़े।

समरेर ब्लाक अध्यक्ष संजय यादव ने कहा कि हम सरकार की दोगुली नीति अब समझ चुके हैं कुछ माह पूर्व हमने जहाॅ लड़ाई छोड़ी थी अब उससे दुगुने उत्साह से मैदान में उतरकर अपना अधिकार लेकर रहेंगे।

ई0 राजीव सिंह सचिव अखिल भारतीय डिप्लोमा इंजीनियर संघ ने कहा कि जिस प्रकार एक बच्चें का अपनी माॅ पर हक होता है उसी प्रकार पुरानी पेंशन हमारा हक है उन्होनें कहा कि प्रसन्नता का विषय है कि अन्य राज्यों की तुलना में हमारा उत्तर प्रदेष के कर्मचारी इस हेतू प्रयास में सबसे आगे चल रहे है।
राष्ट्रीत्र पुरस्कार प्राप्त शिक्षक असरार अहमद नें अपनी ओजस्वी पंक्तियों द्वारा सभी धरनें में आने वाले कर्मचारी, शिक्षक, अधिकारी वर्ग को आन्दोलन पूरे जोश से करने को प्रोत्साहित किया।
डायट प्रवक्ता अजमत खान नें राष्ट कवि उर्मिलेश जी की पंक्तियों जिन्दगी जंग है इस जंग को जारी रखिए, अब कलम सें न लिखा जायेगा इस दौर का हाल, अब तो हाथों में कोई कटारी रखिए।
ललतेश कुमार, सिचाई विभाग ने क्रोध के स्वर में कहा कि यदि आज आन्दोलन का पुरानी पेंषन न बहाल कराई तो आने वाली पीढ़ी हमें धिक्कारेगी।

वजीरगंज ब्लाॅक मंत्री सलमान खान नें युवाओं से एकजुट होने की अपील करते हुए कहा कि
यदि पुरानी पेन्शन बहाल नही की तो हमको मजबूरन दबाना पड़ेगा नोटा
और सरकार को अपनी सीट बचाने का पड़ जायेगा टोटा।

आसफपुर ब्लाॅक अध्यक्ष अषोक बाबू शर्मा पूर्व में संगठन द्वारा किए गयें आन्दोलन और उसके सकारात्मक परिणामों का स्मरण कराते हुए रण में तन-मन-धन से प्रतिभाग करने की अपील की।
राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद की सरोज यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री जी की मन की बात बहुत हुई अब वक्त आ गया है कि वें पुरानी पेंशन की बात करें।

अम्बियापुर ब्लाॅक अध्यक्ष ने भारी संख्या में पेंशनविहीन जन समूह को अपने अधिकार हेतु एकत्र देख प्रसन्नता व्यक्त करते हुए जिलाध्यक्ष संजीव षर्मा से आगामी 28 जनवरी को होने वाले आन्दोलन हेतु कोई बड़ा ग्राउन्ड देखने की बात कही। उन्होने धरने में मौजूद फारूक अहमद नाम के एक ऐसे व्यक्ति से भी मुखातिब कराया जिनकी अप्रैल 2014 से एन0पी0एस0 कटौती हो रही है परन्तु अब सेवानिवृत्ति होने के बाद उन्हे पेन्शन के रूप में एक भी पैसा नही मिल रहा है।

सलारपुर ब्लाॅक अध्यक्ष सुरेन्द्र सिंह ने कहा कि शासन हमारी प्रार्थना स्वीकार करे अन्यथा जहाॅ से माननीय मुख्यमंत्री एवं प्रधानमंत्री आये थे पुनः वही भेज दिया जायेगा।
जिला सह-संयोजक उदयवीर यादव ने कहा कि अब समय आ गया कि हमारे देश के चैकीदार महोदय 5 राज्यों के चुनावी परिणाम से सबक लेते हुए पुरानी पेंशन बहाल करें।
दहगवां ब्लाक अध्यक्ष दामोदर सिंह यादव ने कहा कि हमारे आन्दोलन को विफल करने हेतुू तमााम लोगों द्वारा भ्रामक खबरें फैलाई और फैलाई जायेंगी परन्तु हमें अपने कर्तव्य पथ पर अड़िग रहना है।

सोनी गुप्ता, लालू सिंह, ब्रिजेश यादव, मदन सैनी, इकबाल अहमद अनिल यादव आदि ने भी पुरानी पेंशन के पक्ष में अपने विचार व्यक्त किए।
धरने का समापन पुरानी पेंशन बहाली हेतू , माननीय मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार को सम्बोधित ज्ञापन, अपर जिलाधिकारी महोदय बदायूॅ को देकर किया गया एवं उनके द्वारा इस मांग को मुख्यमंत्री महोदय तक पहुॅचाने का आश्वासन दिलाया।

जिलाध्यक्ष संजीव शर्मा नें अपर जिला अधिकारी महोदय के समक्ष सत्यापन के अभाव में नवनियुक्त शिक्षकों के वेतन की समस्या उठाई कहा कि सत्यापन का उत्तरदायित्व विभाग का है फिर 5 माह से ये शिक्षक क्यों अभाव झे ल ल लरहे हे हैं। साथ ही कहा कि जनपद बदायूै का प्रत्येक षिक्षकअपने पूर्ण मनोयोग के साथ कार्य कर रहा है उसके बावजूद शिक्षकों के वेतन हेतु प्रत्येक माह जिलाधिकारी महोदय के यहाॅ प्रार्थना के साथ जन प्रतिनिधियों की सिफारिश क्यों करनी पड़ती हैं। यदि यही चलता रहा तो इस सम्बन्ध में एक दिवसीय धरना करने को हमें मजबूर न करें। संजीव शर्मा ने धरनें में आये सभी कर्मचारी, शिक्षक, अधिकारी वर्ग का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि आगामी धरना 28 जनवरी को सायं 04ः30 बजे से बी0एस0ए0 कार्यालय परिसर से प्रारम्भ होगा। जिसमें सभी लोग एकजुट होकर अपनी शक्ति का परिचय दे और पुरानी पेंशन बहाल करायें। मंच संचालन राज्य पुरस्कार प्राप्त शिक्षक अनुज शर्मा ने किया। धरने में इंजी0 ए0 के मिश्रा, प्रेम प्रकाश पांडे अनुराग यादव पूर्व जिला उपाध्यक्ष हरीश यादव पवन यादव अराफात खान हरीश यादव राधेश्याम माधव सिंह मधुकर उपाध्याय देवेंद्र गुप्ता नरेंद्र सिंह सुशील चौधरी प्रभात कुमार राजेश सिंह कामनी राठौर आयुष भारद्वाज अरशद खान आदि का सहयोग रहा।



from BT News 24 http://bit.ly/2U8E9He

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages