प्रेम प्रसंग में पागल युवती ने अपने पति को गोली मारने वाले को भगा दिया - FULLSKY NEWS

FULLSKY NEWS - India's most trusted Autobloging Blogspot For Latest Breaking News And Headlines

Saturday, September 15, 2018

demo-image

प्रेम प्रसंग में पागल युवती ने अपने पति को गोली मारने वाले को भगा दिया

नौकर ने गोली मारने वाले को दबोचा तो हाथ में काट लिया नौकर के

चंदौसी (संभल)। प्रॉपर्टी डीलर के घर में पहले से ही मौजूद एक व्यक्ति ने प्रॉपर्टी डीलर के घर में घुसते ही गोली मार दी। जिससे उसकी मौत हो गई। इस घटना के पीछे प्रेम प्रसंग बताया जा रहा है।
कोतवाली व शहर चंदौसी में हनुमानगढ़ी पर प्रॉपर्टी डीलर चंद्रपाल माली रहते हैं। वह बीती शाम घर पहुंचे तो घर में मौजूद व्यक्ति ने उन्हें गोली मार दी। बताया जाता है कि गोली मारने वाले को उनके नौकर उमेश ने पकड़ लिया लेकिन प्रॉपर्टी डीलर चंद्रपाल माली की पत्नी ने उसके हाथ में काट लिया। जिससे उमेश की पकड़ ढीली हो गई और गोली मारने वाला उससे छूटकर कर भाग गया। चर्चा है गोली मारने वाले से मृतक की पत्नी के अवैध प्रेम संबंध हैं। गोली मारने वाला भैतरी निवासी दिलीप बताया जा रहा है। प्रॉपर्टी डीलिंग के व्यापार में चंद्रपाल और दिलीप साझेदार बताए गए हैं। पुलिस मामले की जांच करने में जुट गई है।

*नवल किशोर गुप्ता की रिपोर्ट



from BT News 24 https://ift.tt/2NMu82E

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages