नौकर ने गोली मारने वाले को दबोचा तो हाथ में काट लिया नौकर के
चंदौसी (संभल)। प्रॉपर्टी डीलर के घर में पहले से ही मौजूद एक व्यक्ति ने प्रॉपर्टी डीलर के घर में घुसते ही गोली मार दी। जिससे उसकी मौत हो गई। इस घटना के पीछे प्रेम प्रसंग बताया जा रहा है।
कोतवाली व शहर चंदौसी में हनुमानगढ़ी पर प्रॉपर्टी डीलर चंद्रपाल माली रहते हैं। वह बीती शाम घर पहुंचे तो घर में मौजूद व्यक्ति ने उन्हें गोली मार दी। बताया जाता है कि गोली मारने वाले को उनके नौकर उमेश ने पकड़ लिया लेकिन प्रॉपर्टी डीलर चंद्रपाल माली की पत्नी ने उसके हाथ में काट लिया। जिससे उमेश की पकड़ ढीली हो गई और गोली मारने वाला उससे छूटकर कर भाग गया। चर्चा है गोली मारने वाले से मृतक की पत्नी के अवैध प्रेम संबंध हैं। गोली मारने वाला भैतरी निवासी दिलीप बताया जा रहा है। प्रॉपर्टी डीलिंग के व्यापार में चंद्रपाल और दिलीप साझेदार बताए गए हैं। पुलिस मामले की जांच करने में जुट गई है।
*नवल किशोर गुप्ता की रिपोर्ट
from BT News 24 https://ift.tt/2NMu82E
No comments:
Post a Comment