बदायूं।
बदायूं जनपद और आसपास के जिलों में बारिश और तेज हवाओं के चलते मौसम ने अपना मिजाज बदल लिया है। किसान लाही की फसल को लेकर परेशान है हवा ने गेहूं की फसल को भी नुकसान पहुंचाया है।
उझानी में तो बारिश के साथ बवंडर भी आया तेज हवाओं से लोग सकते में आ गए और घरों में दुबकने को मजबूर हो गए। संभल जनपद के शहर चंदौसी और कासगंज से भी बारिश की सूचनाएं हैं बरेली जनपद के दक्षिण और पश्चिम इलाके में तेज हवाओं के साथ बारिश हुई है।
बिल्सी में तेज हवा और बारिश की वजह से बिजली गुल हो गई जो देर रात तक ठीक नहीं हो सकी इससे लोगों को अंधेरे में ही समय गुजारना पड़ा।
from BT News 24 http://bit.ly/2CypZbc
No comments:
Post a Comment